Sri Lanka vs Afghanistan (Image Credit- Twitter)
श्रीलंका जल्द ही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की मेजबानी करने वाली है। गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज 2 जून से शुरू होने वाली है। साथ इस सीरीज के सभी मैच हंबनटोटा के महिंद्रा राजपक्षे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
बता दें कि श्रीलंका ने हाल के दिनों में रेड बाॅल क्रिकेट के साथ व्हाइट बाॅल क्रिकेट में औसत ही प्रदर्शन किया है। न्यूजीलैंड दौरे पर उन्हें वनडे और टी-20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। तो वहीं इससे पहले इस साल जनवरी की शुरूआत में श्रीलंका को भारत ने भी वनडे सीरीज में 3-0 से हराया था।
दूसरी ओर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने हाल में ही पड़ोसी देश पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज करने, क्रिकेट जगत को चौंका दिया था। साथ ही इससे पहले वह जिम्बाब्वे को तीन मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से हरा चुके हैं। ऐसे में वह श्रीलंका को आगामी वनडे सीरीज में कड़ी चुनौती पेश करते हुए नजर आएंगे।
आइए जानते हैं श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच वनडे सीरीज के बारे में अन्य जरूरी जानकारी:
श्रीलंका और अफगानिस्तान वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल:
दिनांक
मैच
समय
स्थान
2 जून
पहला वनडे
10:00 AM
महिंद्रा राजपक्षे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
4 जून
दूसरा वनडे
10:00 AM
महिंद्रा राजपक्षे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
7 जून
तीसरा वनडे
10:00 AM
महिंद्रा राजपक्षे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें:
श्रीलंका- दासुन शनाका (कप्तान), कुशल मेंडिस, पथुम निसंका, दिमुत करूणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डिसिल्वा, चरिथ असलंका, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्षणा, दुशन हेमंता, चमिका करूणारत्ने, दुशमंता चमीरा, मथीशा पथिराना, लाहिरू कुमारा और कसुन रजीता।
अफगानिस्तान- हसमतुल्लाह शाहीदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), रहमनउल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरा, रियाज हसन, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकरम अलीखैल (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, अब्दुल रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक।
रिजर्व- गुलाबदीन नायब, शहीदुल्लाह कमाल, यामीन अहमदजई, जिया उर रहमान अकबर।
श्रीलंका और अफगानिस्तान वनडे सीरीज स्ट्रीमिंग और ब्राॅडकास्ट डिटेल्स:
बता दें कि इस सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग को आपको आईसीसी टीवी पर देखे सकते हैं। दूसरी ओर इस सीरीज का भारत में लाइव ब्राॅडकास्ट सोनी नेटवकर्क के सोनी टेन 5 और सोनी टेन 5 एचडी चैनल पर लाइव देख पाएंगे।