BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

जानें क्यों केरल पुलिस ने S Sreesanth खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया

#image_title

 

S Sreesanth (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और वर्ल्ड कप 2011 जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे एस श्रीसंत (S Sreesanth) पर केरल पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। बता दें कि श्रीसंत पर यह मामला केरल के चोंडा के रहने वाले सरीश गोपालन ने दर्ज कराया है।

तो वहीं इस मामले में सरीश गोपालन के साथ 18.70 लाख रूपए की धोखाधड़ी हुई है जिसमें श्रीसंत के अलावा दो और लोग राजीव कुमार और वेंकटेश कीनी के नाम भी शामिल है। बताया जा रहा है कि इन दोनों ने सरीश गोपालन से एक स्पोर्टस एकेडमी के निर्माण के लिए रूपए उधार लिए थे, जिसमें श्रीसंत एक साझेदार थे।

तो वहीं एकेडमी के बनने के बाद गोपालन को भी साझेदार बनाने की बात कही गई थी। तो वहीं फिलहाल केरल के कन्नूर टाउन पुलिस थाने ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

श्रीसंत के अलावा दो और आरोपी राजीव कुमार और वेंकटेश कीनी पर आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। तो वहीं इस धारा में धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति को हड़पना जैसे कृत्य शामिल होते हैं। द हिंदू की एक खबर के अनुसार सरीश गोपालन के वकील पीपी मिथुन, रेम्या और शिबु ने मामले को लेकर कन्नूर न्यायिक प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट कोर्ट में याचिका दायर की है।

Sreesanth के क्रिकेट करियर पर एक नजर

दूसरी ओर, आपको श्रीसंत के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में बताएं तो साल 2005 में भारतीय टीम के लिए वनडे डेब्यू करने वाले श्रीसंत ने भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 87 टेस्ट, 75 वनडे और 7 टी-20 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में मोहम्मद शमी को नई गेंद देना भारत का ‘आउट ऑफ द बाॅक्स मूव’: Wasim Akram

Exit mobile version