Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

जानें कौन हैं Prince Yadav? जिन्होंने ट्रैविस हेड के रूप में लिया अपना पहला आईपीएल विकेट

जानें कौन हैं Prince Yadav? जिन्होंने ट्रैविस हेड के रूप में लिया अपना पहला आईपीएल विकेट

जानें कौन हैं Prince Yadav? जिन्होंने ट्रैविस हेड के रूप में लिया अपना पहला आईपीएल विकेट

Prince Yadav (Photo Source: IPL)

आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हुई। इस सीजन में अब तक जनरेशन गोल्ड के अलावा जनरेशन बोल्ड ने भी अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी है। मुंबई इंडियंस के विग्नेश पुथुर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार स्पैल से इंटरनेट सेंसेशन बन गए। दूसरी ओर, पंजाब किंग्स के प्रियांश आर्या ने अपनी घातक बल्लेबाजी से जलवा दिखाया। इस लिस्ट में अब लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा तेज गेंदबाज प्रिंस यादव का नाम भी जुड़ गया है, जो ट्रैविस हेड को आउट कर सुर्खियों में आ गए हैं।

आईपीएल 2025 के 7वें मुकाबले में प्रिंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर ट्रैविस हेड को 47 के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। साथ ही उन्होंने हेनरिक क्लासेन को रन आउट किया। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पैल में 29 रन देकर एक विकेट चटकाया। आइए आपको इस युवा गेंदबाज के करियर से जुड़ी सारी जानकारी देते हैं।

प्रिंस यादव के बारे में जानकारी

नाम- प्रिंस यादव

जन्म- 2 जनवरी, 1998, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश

उम्र- 26 साल

बैटिंग स्टाइल– राइट-हैंड बैटर

बॉलिंग स्टाइल– राइट-आर्म मीडियम

प्लेइंग रोल– बैटिंग ऑलराउंडर

26 वर्षीय प्रिंस यादव ने उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट में और विभिन्न टी20 लीगों में शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरीं हैं। वह गेंद और बल्ले दोनों से प्रहार करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने जून 2022 में उत्तर प्रदेश के लिए फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। फिर इसी साल की शुरुआत में उन्होंने त्रिपुरा के खिलाफ लिस्ट-ए क्रिकेट में डेब्यू किया। वहीं, उन्होंने अक्टूबर 2023 में टी20 फॉर्मेट में डेब्यू किया।

प्रिंस यादव दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बनेष उन्होंने 10 पारियों में 13 विकेट चटकाए थे। फिर विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में दिल्ली के लिए खेलते हुए शानदार खेल दिखाया। वह 11 विकेट के साथ विजय हजारे ट्रॉफी में टीम के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। फिर SMAT 2024 में उन्होंने 8 टी20 मैचों में 18.63 की औसत, 7.54 की इकॉनमी से 11 विकेट चटकाए थे। उनके प्रदर्शन के दम पर ही दिल्ली ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

बता दें, आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने प्रिंस यादव को 30 लाख रुपये में खरीदा।

प्रिंस यादव के बैटिंग और बॉलिंग रिकॉर्ड पर नजर डालें-

बैटिंग रिकॉर्ड-

फॉर्मेट मैच पारी रन हाईएस्ट स्कोर औसत स्ट्राइक रेट 50s 100s
फर्स्ट-क्लास 8 7 126 46 21.00 46.84 0 0
लिस्ट-ए 5 3 38 35 19.00 92.68 0 0
टी20 1 1 0 0 0.00 0.00 0 0

बॉलिंग रिकॉर्ड-

फॉर्मेट मैच विकेट बेस्ट बॉलिंग औसत इकॉनमी स्ट्राइक रेट
फर्स्ट-क्लास 8 6 2/57 56.50 3.00 113.0
लिस्ट-ए 5 3 3/18 27.33 4.55 36.0
टी20 1 0 6.66
Exit mobile version