
Jasprit Bumrah (Photo Source: X/Twitter)
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी रमीज राजा ने भारतीय टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर प्रशंसा की है और उन्हें तीनों ही प्रारूपों का लीजेंड बोला है। बता दें, जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और उन्होंने भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है।
रमीज राजा ने अपने अधिकारी यूट्यूब चैनल पर कहा कि, ‘मेरी किताब में जसप्रीत बुमराह तीनों ही प्रारूपों के लीजेंड है। तो आप देख रहे हैं एक लड़का कहां से उठा, उसमें आत्मविश्वास बिल्कुल नहीं था। उसकी गेंदबाजी एक्शन भी काफी अलग था। आप यह देख सकते हैं कि जहां से वो आए है उनके पास ज्यादा आत्मविश्वास नहीं था और उनका गेंदबाजी एक्शन भी अलग था।
यही नहीं जसप्रीत बुमराह अनफिट थे लेकिन उन्होंने वापसी की और भारत को वर्ल्ड कप जीतने में अहम भूमिका निभाई। यही शानदार तेज गेंदबाज की खासियत है।’
बता दें, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन जबरदस्त रहा था। उन्होंने 8 मैच में 15 विकेट झटके थे और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड अपने नाम किया था। तमाम लोग जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के फैन हो गए थे।
मेरा संन्यास अभी काफी दूर है: जसप्रीत बुमराह
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के बाद भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और बेहतरीन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। जब भारतीय टीम ट्रॉफी के साथ वापस अपने देश लौटी तो जसप्रीत बुमराह से उनके संन्यास की योजना को लेकर पूछा गया। जसप्रीत बुमराह ने कहा कि, ‘मेरा संन्यास अभी काफी दूर है। मेरी अभी शुरुआत हुई है और मुझे अभी आगे काफी कुछ करना है।’
फिलहाल जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। भारतीय टीम इस समय जिंबाब्वे के खिलाफ होने के घर में पांच मैच की टी20 सीरीज खेल रही है और इसमें जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है।
IND vs SA 2025, 5th T20I: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, संजू सैमसन की वापसी
AUS vs ENG: एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में 50+ रन बनाने वाले चौथे विकेटकीपर-बल्लेबाज बने एलेक्स कैरी
पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने पठानकोट में खोली आवासीय एलीट क्रिकेट अकादमी
PSL को बनाएंगे ग्लोबल लीग: CEO सलमान नसीर ने टूर्नामेंट विस्तार पर जताई उम्मीद

