Jasprit Bumrah And Hardik (Image Credit- Instagram)
IPL 2024 में जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी का कहर देखने को मिल रहा है, जिसका शिकार RCB के बल्लेबाज हुए हैं हाल ही में। जहां वानखेड़े की पिच पर बुमराह ने फाफ के बल्लेबाजों को ऐसा गुमराह किया की, मैच MI टीम जीत गई है। साथ ही अब मुंबई टीम में चीजें सही होने लगी है, जिसका नजारा कल हुए मैच में देखने को मिला।
हार्दिक और जसप्रीत बुमराह के बीच चीजें सही नहीं थी
जी हां, IPL 2024 में MI टीम को लगातार 3 हार मिली थी, साथ ही कप्तान हार्दिक अब जसप्रीत बुमराह से गेंदबाजी ओपन नहीं करवाते हैं। जिसने बुमराह को काफी निराश किया था, साथ ही वो हार्दिक से शुरूआती मैचों में सही से बात नहीं कर रहे थे और दोनों के बीच हुआ विवाद खुलकर सामने आ रहा था। साथ ही टीम में गुटबाजी की खबरों ने भी काफी ज्यादा जोर पकड़ लिया था।
जसप्रीत बुमराह ने दिखा दिया हार्दिक को अपना दम
*जसप्रीत बुमराह ने RCB के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए लिए थे 5 विकेट।
*वहीं बुमराह ने उस गेंद के साथ अपनी एक खास तस्वीर की इंस्टा पर भी पोस्ट।
*कप्तान हार्दिक ने भी बुमराह के साथ वाली एक तस्वीर भी की फैन्स के साथ शेयर।
*शायद दोनों खिलाड़ियों के बीच अब सारे विवाद हो चुके हैं लगभग खत्म।
मैच के बाद जसप्रीत बुमराह की खास तस्वीर
View this post on Instagram
A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)
कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी जीत के बाद शेयर किया पोस्ट
View this post on Instagram
A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)
विराट ने फैन्स की तरफ किया इशारा
इन दिनों हार्दिक पांड्या को फैन्स काफी ट्रोल कर रहे हैं, इस बीच विराट ने एक बार फिर से फैन्स से खास अपील की। जहां स्टेडियम में मैच देखने आए फैन्स हार्दिक के खिलाफ हूटिंग कर रहे थे, लेकिन विराट ने ऐसा ना करने की अपील की अपने इशारों से और हार्दिक को सपोर्ट करने का इशारा करते रहे। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दूसरी ओर वानखेड़े में आने वाले फैन्स सिर्फ रोहित के नाम का शोर मचाते हैं और उस वक्त नजारा देखने लायक होता है।