
Jasprit Bumrah (Photo Source: Getty Images)
भारतीय टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आज यानी 1 जनवरी को इतिहास रच दिया है। लेटेस्ट आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ना ही सिर्फ बुमराह गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर है बल्कि उन्होंने भारतीय गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक भी हासिल कर लिया है।
इस समय ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसमें जसप्रीत बुमराह ने काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया है। जसप्रीत बुमराह ने चार मैच में अभी तक 30 विकेट झटके हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के किसी भी बल्लेबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया है। हालांकि जसप्रीत बुमराह के घातक प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया पांच मैच की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है।
जसप्रीत बुमराह के फिलहाल 907 रेटिंग अंक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन के नाम था जिनके 904 अंक थे। इस लिस्ट में पहले स्थान पर इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज सिडनी बार्न्स हैं जिनके 932 अंक रह चुके हैं जबकि दूसरे स्थान पर जॉर्ज लोहमन हैं जिनके 931 अंक थे।
सिडनी में खेले जाने वाले पांच और अंतिम टेस्ट में भी जसप्रीत बुमराह अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे
बता दें कि, मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय तेज गेंदबाज बने थे। उन्होंने सिर्फ 44 टेस्ट में इस शानदार उपलब्धि को अपने नाम किया था। जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ 44 टेस्ट में इस शानदार उपलब्धि को अपने नाम किया था और कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ा था जिन्होंने यह कारनामा 50 टेस्ट में हासिल किया था।
अपने इसी फॉर्म को अनुभवी तेज गेंदबाज आगे भी जारी रखना चाहेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवा और अंतिम टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हो रहा है। यह मैच जीतना दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। टीम इंडिया को अगर सिडनी टेस्ट में जीत दर्ज करनी है तो जसप्रीत बुमराह को आक्रामक गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलानी होगी। टीम इंडिया की ओर से बल्लेबाजों को भी अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाना बेहद जरूरी है।
IND vs SA 2025, 5th T20I: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, संजू सैमसन की वापसी
AUS vs ENG: एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में 50+ रन बनाने वाले चौथे विकेटकीपर-बल्लेबाज बने एलेक्स कैरी
पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने पठानकोट में खोली आवासीय एलीट क्रिकेट अकादमी
PSL को बनाएंगे ग्लोबल लीग: CEO सलमान नसीर ने टूर्नामेंट विस्तार पर जताई उम्मीद

