Sunil Gavaskar and Jasprit Bumrah (Image Credit- Twitter X)
पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का तीनों फाॅर्मेट में प्रदर्शन असाधारण रहा है। पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप और हाल में ही खत्म हुई बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया की ओर से बुमराह ने कमाल का प्रदर्शन किया था।
साथ ही बीजीटी सीरीज के पहले मैच भारतीय क्रिकेट टीम ने बुमराह की कप्तानी में जीत के साथ शुरुआत की थी। इसके अलावा रेगलुर कप्तान रोहित की अनुपस्थिति में वह सिडनी टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया की कमान संभालते हुए नजर आए थे।
तो वहीं अब पूर्व भारतीय कप्तान और सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि रोहित शर्मा से पूर्णकालिक कप्तानी की कमान संभालने के लिए जसप्रीत बुमराह भविष्य के लिए एक आदर्श उम्मीदवार हैं।
Sunil Gavaskar ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही 7Cricket के साथ एक चर्चा करते हुए गावस्कर ने कहा- मुझे लगता है कि वह कप्तानी करने वाला अगला आदमी होगा, क्योंकि वह सामने से नेतृत्व करते हैं। उनके बारे में बहुत अच्छी जानकारी है और वो है एक लीडर की खूबी। लेकिन इसके लिए ऐसा कोई नहीं हैं जो आप पर दबाव बनाएगा। आपके पास कुछ ऐसे भी कप्तान भी हैं, जो खिलाड़ी पर बहुत दबाव डाल देते हैं।
गावस्कर ने आगे कहा- बुमराह के साथ, आप देख सकते हैं कि वह दूसरों से अपेक्षा करते हैं कि वे वही करें जो उनका काम है और सोचें कि वे नेशनल टीम में क्यों है। वह (बुमराह) मिड-ऑफ और मिड-ऑन पर खड़ा रहता है। खिलाड़ियों को बताने के अलावा वह मार्गदर्शन भी कर सकते हैं। वह बहुत प्रतिभाशाली हैं और वह अगर जल्द ही टीम इंडिया का कार्यभार संभाल लें, तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा।