Jasprit Bumrah and Mohammad Siraj (Pic Source-Twitter)
भारतीय टीम के शानदार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बहुत जल्द एक बार फिर से राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। बता दें, जसप्रीत बुमराह ने आज यानी 18 जुलाई को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा की जिसमें देखा जा सकता है कि वो राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में जमकर अभ्यास कर रहे हैं।
अब इसी को लेकर भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपना पक्ष रखा है। मोहम्मद सिराज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी साझा की है जिसमें जसप्रीत बुमराह के अभ्यास की वीडियो है और नीचे उन्होंने लिखा है, ‘कभी हार नहीं माननी चाहिए, आपको जल्द देखते हैं जसप्रीत बुमराह भैया।’
यह रही मोहम्मद सिराज की इंस्टाग्राम स्टोरी:
Mohammad Siraj Instagram Story
जसप्रीत बुमराह ने पीठ की चोट के कारण सितंबर 2022 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। उनके बिना भारतीय टीम का प्रदर्शन टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भी काफी खराब रहा था और सेमीफाइनल में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ करारी हार मिली थी।
मोहम्मद सिराज की बात की जाए तो बुमराह की अनुपलब्धता में उन्होंने भारतीय टीम की ओर से काफी अच्छी गेंदबाजी की है और टीम को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है। हालांकि इस साल एशिया कप और भारत में वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है और उसमें जसप्रीत बुमराह का खेलना बेहद जरूरी है।
अभी इन दोनों ही टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा नहीं हुई है लेकिन अगर मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह दोनों का चयन भारतीय टीम में हो जाता है तो विरोधी टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। तमाम फैंस इस बात से काफी खुश हैं कि जसप्रीत बुमराह अब फिर से अभ्यास करना शुरू कर चुके हैं। मोहम्मद सिराज का भी प्रदर्शन सभी प्रारूपों में अभी तक काफी अच्छा रहा है। मोहम्मद सिराज खुद इस बात से काफी खुश हैं कि जसप्रीत बुमराह फिर से क्रिकेट मैदान पर भारत के लिए खेलने के लिए बेताब है।