BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

जसप्रीत बुमराह के गेंदबाजी स्टाइल को लेकर ये कैसी बात बोल गए वेस्टइंडीज दिग्गज! कहा- गेंद फेंकने के लिए छलांग….

#image_title

Jasprit Bumrah Sir Curtly Ambrose (Photo Source: Twitter)

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय चोटिल चल रहे हैं। चोटिल रहने के चलते वह पिछले साल एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं थे। भारत इस साल वनडे वर्ल्ड 2023 का हिस्सा बनने वाला है। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह फिट हो जाए। इसी बीच वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सर कर्टली एम्ब्रोस जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए। साथ ही एम्ब्रोस का कहना है कि भारत पहले एक स्पिन प्रमुख देश हुआ करता था लेकिन अब उनके पास काफी सारी तेज गेंदबाज है।

वह पूरी तरह से अलग है- सर कर्टली एम्ब्रोस

सर कर्टली एम्ब्रोस ने Rev Sportz पर बात करते हुए कहा, ‘जब हम पहले भारत के बारे में करते थे तो हम तुरंत सोचते थे स्पिन लेकिन उन्होंने कुछ अच्छे तेज गेंदबाज पैदा किए हैं। जैसे कपिल एक महान ऑलराउंडर, अभी बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज है। यह सभी एक शानदार खिलाड़ी है।’

सर कर्टली एम्ब्रोस ने जसप्रीत बुमराह के बारे में आगे बात करते हुए कहा, ‘मैं बुमराह को इसलिए पसंद करता हूं क्योंकि वह अलग है। वह अपने लंबे रन-अप और अन्य विशेषताओं के साथ एक तेज गेंदबाज नहीं है। उनके पास छोटा रन-अप है वह थोड़ा चलते हैं दो या तीन कदम उठाते हैं और गेंद फेंकने के लिए छलांग लगाते हैं। वह पूरी तरह अलग है लेकिन अत्यधिक प्रभावी है। यही उनका स्टाइल है और यही उनके लिए काम करता है।’

यह भी पढ़े- जुलाई 27- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

आयरलैंड दौरे में नजर आ सकते हैं जसप्रीत बुमराह

हाल ही में बीसीसीआई ने बुमराह पर अपडेट जारी किया था। बुमराह अब काफी हद तक फिट हो चुके हैं। बुमराह अपने रिहैब के फाइनल स्टेज में हैं और उन्होंने नेट्स में भी गेंदबाजी शुरू कर दी है। जसप्रीत बुमराह जल्द ही एनसीए में अभ्यास मैच खेलते हुए नजर आएंगे, जिसके बाद ही मेडिकल टीम उन्हें लेकर कोई फैसला लेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह आयरलैंड दौरे का हिस्सा बन सकते हैं।

Exit mobile version