Jasprit Bumrah (Photo Source: X/Twitter)
पूर्व खिलाड़ी और भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा की है। बता दें, बुमराह ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार गेंदबाजी की थी और आठ मैचों में कुल 15 विकेट झटके थे। उन्होंने पाकिस्तान और फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेथ ओवर्स धारदार गेंदबाजी की।
इसका परिणाम रहा कि टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में बिना कोई मैच गंवाए ही टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया। वहीं टूर्नामेंट के समाप्त हुए एक महीने हो गए हैं और अब रवि शास्त्री ने भारतीय तेज गेंदबाज की जमकर तारीफ की है।
रवि शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू पर कहा कि, ‘मुझे लगता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मैच इस टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मुकाबला था। इस मैच में भारत ने तगड़ी चुनौती दी थी और उन्हें यह बात पता चल गई कि किस कांबिनेशन के साथ उन्हें इस टूर्नामेंट में आगे खेलना है। यही नहीं आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में अंतिम पांच ओवर भी काफी महत्वपूर्ण थे।’
शास्त्री ने कहा कि, ‘जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में मोहम्मद रिजवान का विकेट काफी महत्वपूर्ण समय पर झटका था, जिसके बाद भारत इस मैच में आगे हो गया था। यह सब हुआ नए स्पेल की पहली गेंद के दौरान।’
रवि शास्त्री ने की जसप्रीत बुमराह की जमकर प्रशंसा
उन्होंने आगे कहा कि, ‘जसप्रीत बुमराह ने दुनिया को यह बता दिया कि जब भी गेंद आपके हाथ में हो तब आपको उससे क्या करना चाहिए। यह काम बहुत ही कम लोगों ने किया है। वसीम अकरम और वकार यूनुस ने यह काम अपने उच्च स्तरीय समय में किया, जब वो व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलते थे। शेन वार्न के साथ भी ऐसा देखा जा सकता था। उन्हें पता रहता था कि गेंद कहां पर पिच करके विकेट पर लगेगी। जो भी खिलाड़ी अपने खेल की काबिलियत को पहचानते हैं वो ऐसा करने में सक्षम रहते हैं। ऐसा ही कुछ इस वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह के साथ देखा गया।’
ऋषभ पंत को लेकर रवि शास्त्री ने कहा कि, ‘उन्होंने बल्ले से अपना काम बखूबी निभाया और विकेटकीपिंग से सबको हैरान कर दिया। किसी के लिए भी इतनी जल्दी रिकवर करना और फिर इस तरह से आगे बढ़ना बहुत ही मुश्किल होता है। उन्हें भी इस टूर्नामेंट में काफी दबाव महसूस हुआ होगा, क्योंकि किसी भी खिलाड़ी के लिए इतनी जल्दी वापसी करना आसन नहीं है।’