Skip to main content

ताजा खबर

जल्द ही अब टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए दिखेंगे रिंकू सिंह, BCCI ने लिया बड़ा फैसला

जल्द ही अब टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए दिखेंगे रिंकू सिंह BCCI ने लिया बड़ा फैसला
Rinku Singh (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह को 24 जनवरी से अहमदाबाद में शुरू होने वाले मेहमान टीम इंग्लैंड लायंस टीम के खिलाफ आगामी दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के लिए इंडिया ए की टीम में शामिल किया गया है। इस टेस्ट सीरीज में इंडिया ए टीम की कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन कर रहे हैं।

सिंह हाल ही में घरेलू सरजमीं पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में अफगानिस्तान का सामना करने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। बल्लेबाज ने सीरीज के फाइनल मैच में शानदार बल्लेबाजी की और टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वो जब पांचवें ओवर में बल्लेबाजी करने आए तब टीम 22 के स्कोर पर 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। उसके बाद उन्होंने 39 गेंदों पर नाबाद 69 रन बनाए।

अब, बाएं हाथ का खिलाड़ी टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है, और वो अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में खेलने की तैयारी में लगे हुए हैं। लेकिन अब वो इंग्लैंड लायंस के खिलाफ चल रहे दौरे में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इसके अलावा उनके पास रणजी ट्रॉफी में भी खेलने का विकल्प है। दोनों टीमों के बीच पहला अनौपचारिक टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था, जिसमें रजत पाटीदार और श्रीकर भरत ने शानदार शतक बनाए थे।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी रिंकू सिंह का रिकॉर्ड है शानदार

अधिकांश फैंस केवल सफेद गेंद वाले क्रिकेट में रिंकू सिंह की तेजतर्रार हिटिंग से परिचित हैं, लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी उनका रिकॉर्ड शानदार है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2016 में डेब्यू किया था, उसके बाद से रेड-बॉल क्रिकेट में उन्होंने 44 मैच खेले हैं, जिसमें 57.57 की औसत से 3109 रन बनाए हैं।

रिंकू को हाल ही में मेरठ में उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच ड्रा हुए रणजी ट्रॉफी मुकाबले में देखा गया था, जहां वह अपने फ्रेंचाइजी टीम के साथी नीतीश राणा की कप्तानी में खेले थे। 26 वर्षीय खिलाड़ी ने नंबर 3 पर आकर आठ गेंदों पर 10 रन बनाए और विपुल कृष्णा की गेंद पर आउट हुए। पहली पारी में उन्होंने गेंदबाजी भी की थी, जहां उन्होंने दो ओवर में बिना कोई विकेट लिए 6 रन दिए।

दूसरे मल्टी-डे मैच के लिए इंडिया ए टीम

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफराज खान, तिलक वर्मा, कुमार कुशाग्र, वॉशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार, अर्शदीप सिंह, तुषार देशपांडे, विदवथ कावेरप्पा, उपेंद्र यादव, आकाश दीप, यश दयाल और रिंकू सिंह

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के बैजबॉल से होगा भारतीय गेंदबाजों को फायदा- जसप्रीत बुमराह

আরো ताजा खबर

कुलदीप यादव का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना संदिग्ध, इंग्लैंड सीरीज में भी शामिल होने पर मंडराया खतरा

Kuldeep Yadav (Image Credit- Twitter X)चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर ये साफ हो गया है कि टूर्नामेंट अब हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा और भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले...

यशस्वी जायसवाल आखिर क्यों दिखा रहे इतनी जल्दबाजी, चेतेश्वर पुजारा ने एप्रोच को लेकर किया फुल एनालिसिस

Yashasvi Jaiswal (Photo Source: X)बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय बल्लेबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ा है। मेन इन ब्लू के लिए एक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, जो 2024 में जबरदस्त लय...

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25: महाराष्ट्र की जीत में चमके रुतुराज गायकवाड़, ठोका तूफानी शतक

Ruturaj Gaikwad (Image Credit- Twitter X)महाराष्ट्र के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी में सर्विसेज के खिलाफ 74 गेंदों में नाबाद 148 रनों की शानदार पारी खेली है। उनके...

मैं विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को SA20 में खेलते देखना पसंद करूंगा: एलन डोनाल्ड

(Image Credit- Twitter X)साल 2023 में अपनी शुरुआत से ही SA20 बहुत सारे क्रिकेट फैंस को आकर्षित करने में सफल रही है। तो वहीं इस टूर्नामेंट की सभी 6 टीमों...