Gautam Gambhir, Virat Kohli & Rohit Sharma (Photo Source: X)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। भारत को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा, टीम ने पूरे 10 साल बाद BGT ट्रॉफी गंवाई है। सीरीज खत्म होने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर सवालों के घेरे में हैं। दूसरी ओर, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
इस बीच, एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है। बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर कोचिंग स्टाफ के साथ रिव्यू मीटिंग करने वाली है। आइए आपको पूरी जानकारी देते हैं।
बीसीसीआई सूत्र ने दी बड़ी जानकारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर हेड कोच गौतम गंभीर से सवाल जवाब करने वाली है। लेकिन इस बात की संभावना कम है कि कोचिंग स्टाफ को निकाला जाएगा। गौतम गंभीर टीम के कोच बने रहेंगे और विराट कोहली, रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में खेलेंगे। सूत्र ने बताया कि, पूरा ध्यान आगामी चैंपियंस ट्रॉफी पर हैं। बीसीसीआई के एक सूत्र ने IANS को बताया,
“हां, रिव्यू मीटिंग होगी, लेकिन कोई बर्खास्तगी नहीं होगी। एक सीरीज में बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के लिए आप कोच को बर्खास्त नहीं कर सकते। गौतम गंभीर कोच बने रहेंगे और विराट तथा रोहित इंग्लैंड सीरीज में खेलेंगे। पूरा ध्यान चैंपियंस ट्रॉफी पर है।”
रोहित-विराट को मिला घरेलू क्रिकेट खेलने का सुझाव
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली और रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी ज्यादा खराब रहा। कप्तान रोहित ने खराब फॉर्म के चलते खुद को सिडनी टेस्ट से ड्रॉप कर दिया था, जिसके बाद टेस्ट से उनके संन्यास की खबरें सामने आई। हालांकि, उन्होंने सारी खबरों को गलत बताया।
गौतम गंभीर, रवि शास्त्री और कई दिग्गज खिलाड़ियों ने सीनियर बल्लेबाजों को घरेलू क्रिकेट खेलने का सुझाव दिया है। बीसीसीआई सूत्र के बयान को ध्यान में रखते हुए देखें तो दोनों ही दिग्गज बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे।