Rohit And Hardik (Image Credit- JIO CINEMA)
काफी समय बाद रोहित शर्मा IPL में बतौर खिलाड़ी खेलने उतरे, इस दौरान हार्दिक पांड्या के कहने पर हिटमैन सारी चीजें कर रहे थे मैदान पर। वहीं स्टेडियम में मैच देखने फैन्स अपने साथ कुछ खास पोस्टर लेकर पहुंचे थे, जो MI टीम के पूर्व कप्तान रोहित के लिए थे और अब उनकी तस्वीरें वायरल हो रही है।
हार्दिक पांड्या की क्लास लगा दी रोहित शर्मा ने
वहीं गुजरात के खिलाफ मिली हार के बाद मुंबई टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या का एक वीडियो आया था, जहां इस वीडियो में पांड्या ने पीछे से पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को गले लगाया था। जिसके बाद रोहित गुस्से में हार्दिक से बात करते हुए नजर आए थे और ऐसा लग रहा था कि हिटमैन पांड्या की क्लास लगा रहे हैं। वैसे कल MI मैच जीत रही थी, लेकिन बल्लेबाजों की गलती से हार्दिक की टीम पहला मैच ही हार गई। जिसके बाद पांड्या और टीम को सोशल मीडिया पर जमकर Troll किया है।
रोहित शर्मा और उनके फैन्स का ये ‘POSTER WAR’
*कल गुजरात के खिलाफ जीता हुआ मैच हार गई हार्दिक की कप्तानी में MI टीम।
*इस दौरान फैन्स कुछ खास पोस्टर लेकर पहुंचे थे स्टेडियम में रोहित शर्मा के लिए।
*फैन्स ने इन पोस्टर पर लिखा था- रोहित आप हमेशा हमारे कप्तान रहोगे IPL में।
*साथ ही इस दौरान फैन्स ने कप्तान हार्दिक के खिलाफ जमकर की थी हूटिंग भी।
ये POSTER लेकर पहुंचे थे रोहित शर्मा के फैन्स
गिल ने किया कप्तानी का दमदार आगाज
दूसरी ओर शुभमन गिल IPL में पहली बार कप्तानी कर रहे थे, जहां उन्होंने GT टीम के लिए कप्तानी का डेब्यू किया और मुंबई को करारी मात दी। जिसके बाद गिल की खुशी अलग लेवल पर थी, वहीं होटल में वो अपने माता-पिता से मिल काफी ज्यादा इमोशनल भी हो गए थे। वहीं आज IPL में एक ही मैच खेला जाएगा, जिसमें RCB टीम का सामना शिखर धवन की पंजाब से होगा और ये मैच बैंगलौर के मैदान पर खेला जाएगा।
जीत के बाद GT टीम का जोश अलग लेवल पर था
A post shared by IPL (@iplt20)