Rohit Sharma (Image Credit-Instagram)
इंग्लैंड के खिलाफ आज टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया है, लेकिन इस बीच कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की लाज बचाते जमकर रन बनाए थे। वहीं इस बार हिटमैन की जल्दबाजी उनको भारी पड़ गई, साथ ही उनकी इस जल्दबाजी से टीम इंडिया को भी बड़ा नुकसान हुआ है इंग्लैंड के खिलाफ और अब सभी की नजर सूर्यकुमार यादव पर है।
रोहित शर्मा के बल्लेबाजों ने आज दिल तोड़ दिया
वहीं आज रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी, लेकिन टीम के बल्लेबाजों की आज पोल खुलती हुई नजर आई। जहां शुभमन गिल 9 रन, विराट कोहली शून्य और श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर आउट हो गए, उसके बाद जडेजा ने 8 रन बनाए और शमी 1 रन बनाकर पलेवियन लौट गए।
अरे! ये क्या कर दिया रोहित शर्मा ने भाई
*कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ अपने शतक से चूके।
*87 रन बनाकर हिटमैन हुए इंग्लिश टीम के खिलाफ आउट।
*लंबा छक्का मारने के प्रयास में रोहित हो गए आउट।
*हिटमैन के बाद जडेजा और शमी भी लौटे पवेलियन।
रोहित शर्मा के विकेट पर डालते हैं एक नजर
A post shared by ICC (@icc)
अय्यर लगातार इस वर्ल्ड कप में कर रहे हैं निराश
दूसरी ओर वनडे वर्ल्ड कप 2023 में श्रेयस अय्यर लगातार फैन्स और टीम को निराश कर रहे हैं, जहां अभी तक अय्यर ने इस टूर्नामेंट में 1 ही अर्धशतक लगाया है। ऐसे में अब उनकी जगह को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं, जिसके बाद बाकी के 3 मैचों के लिए इस खिलाड़ी को अंतिम 11 से बाहर किया जा सकता है। साथ ही गिल भी अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और लगातार जल्दी आउट हो रहे हैं। वहीं अब ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया को 3 मैच और खेलने हैं, जो श्रीलंंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के खिलाफ होने हैं। तो इंग्लैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान टीम के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे लगभग-लगभग बंद हो गए हैं।
श्रेयस अय्यर के आउट होने वाला वीडियो आप भी देखो
A post shared by ICC (@icc)