BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

जय शाह के अगले आईसीसी चेयरमैन को लेकर बैठक AGM में की जाएगी

जय शाह के अगले आईसीसी चेयरमैन को लेकर बैठक AGM में की जाएगी

जय शाह के अगले आईसीसी चेयरमैन को लेकर बैठक AGM में की जाएगी

Jay Shah (Image Credit- Twitter X)

आईसीसी वार्षिक कांफ्रेंस श्रीलंका के कोलंबो में 19 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इस वार्षिक बैठक में सबसे महत्वपूर्ण फैसला यह लिया जाएगा कि क्या भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले की जगह नए आईसीसी अध्यक्ष नियुक्त होंगे या नहीं?

बता दें, 19 जुलाई को यह कॉन्फ्रेंस बोर्ड मीटिंग के साथ शुरू होगी। UAE में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबलों की मेजबानी हुई थी और वहां 2 करोड़ डॉलर से अधिक का नुकसान होने की आशंका लगाई जा रही है। AGM के 9 सूत्री एजेंडा में आयोजन का वित्तीय विवरण शामिल नहीं किया गया है। हालांकि बोर्ड इस ‘घटना के बाद की रिपोर्ट’ के रूप में चर्चा करेगा जो मानक संचालन प्रक्रिया है।

आईसीसी के सूत्र ने खुलासा किया कि, ‘अभी इसको लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव के रूप में जय शाह के पास अभी भी 1 साल का समय और बचा हुआ है। नियम के मुताबिक जय शाह को यह कार्यकाल पूरा करना होगा। हालांकि अगर जय शाह का 2025 में आईसीसी के अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल शुरू होता है तो बार्कले 2 सालों के अपने तीसरे कार्यकाल को पूरा नहीं कर पाएंगे जो दिसंबर 2024 से दिसंबर 2026 तक है।

एक विचारधारा यह भी है कि अगर आईसीसी का अध्यक्ष पद का कार्यकाल 2 साल से तीन कार्यकाल से 3 साल के दो कार्यकाल में बदल जाता है तो यह 6 साल तक रह सकता है।’

तो क्या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अगले अध्यक्ष जय शाह होंगे?

ऐसा माना जा रहा है कि अगर बार्कले का मौजूदा कार्यकाल तीन साल का हो जाता है तो शाह बीसीसीआई सचिव के रूप में छह साल तक बने रह सकते हैं और 2025 में आईसीसी चेयरमैन का पद तीन साल के लिए संभाल सकते हैं। इस कार्यकाल के बाद 2028 में वह वापसी कर बोर्ड अध्यक्ष का पद संभाल सकते हैं।

बार्कले नवंबर 2020 से आईसीसी चेयरमैन हैं जब उन्हें दूसरे दौर के मतदान में 16 में से 11 वोट मिले और उन्होंने एक अन्य दावेदार इमरान ख्वाजा को पछाड़ दिया। इस बीच, 35 वर्षीय शाह वैश्विक संगठन के सबसे युवा नेता बनने की कतार में हैं।

Exit mobile version