BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

जय शाह कर रहे हैं IPL पार्ट-2 की तैयारी, सितंबर-अक्टूबर में खेला जाएगा टूर्नामेंट, पूरी खबर पढ़ें

जय शाह कर रहे हैं IPL पार्ट-2 की तैयारी सितंबर-अक्टूबर में खेला जाएगा टूर्नामेंट पूरी खबर पढ़ें

#image_title

Jay Shah (Pic Source-Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया के सबसे बेहतरीन फ्रेंचाइजी लीग में से एक है। यही नहीं वो सबसे सफल फ्रेंचाइजी लीग में से भी एक है। हालांकि अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस लीग की सफलता से प्रेरित होकर अब टी-10 क्रिकेट लीग भी शुरू करने पर विचार कर रहा है।

फिलहाल यह योजना शुरुआती चरण में है। यही नहीं हितधारकों और संभावित प्रयाजकों ने भी इसके लिए हामी भर दी है। इसके तुरंत ही बात भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने इस टूर्नामेंट को लेकर काम पूरी तरह से शुरू कर दिया है।

मनीकॉन्ट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड इंडियन प्रीमियर लीग की सफलता से काफी खुश है और अब वो टी10 प्रारूप में भी टूर्नामेंट की शुरुआत करने जा रहे हैं। उनके मुताबिक आज के समय के लोग टी10 क्रिकेट को ज्यादा प्यार दे रहे हैं और इसे खेल को भी ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा मिलेगा। यह लीग सितंबर-अक्टूबर विंडो में खेली जा सकती है।

इन चीजों पर लीग के शुरू होने से पहले होगी बात

रिपोर्ट के मुताबिक इस लीग की शुरुआत होने से पहले इन मुद्दों को सही किया जा सकता है ताकि से आईपीएल में भी असर ना पड़े :

1- टी10 लीग का आईडिया ठीक है या टी20 क्रिकेट में ही हमें आगे काम करना चाहिए।

2- नई लीग में खिलाड़ियों के उम्र को लेकर बात करनी चाहिए? अगर ऐसा नहीं होगा तो आईपीएल पर भी इसका असर पड़ सकता है।

3- इस नई लीग की फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल फ्रेंचाइजियों को ही आगे रखना चाहिए या नया टेंडर निकालना चाहिए?

4- यह नया टूर्नामेंट भारत में खेला जाना चाहिए या हर साल नए वेन्यू में?

बीसीसीआई सूत्र ने खुलासा किया है कि, ‘जब भी बोर्ड किसी नए प्रॉपर्टी को लॉन्च करने का फैसला करता है तब वो पॉइंट A और पॉइंट C कोई याद रखना है कि भारत में जैसे क्रिकेट देखा जाता है वैसा कहीं और नहीं है। पॉइंट B पर भारतीय टीम काफी कुछ सोच सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर टी10 क्रिकेट दुनिया में काफी जल्दी प्रसिद्ध होने लगा तो इससे वनडे क्रिकेट पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।’

Exit mobile version