BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

जयपुर में रोहित शर्मा के साथ हुआ MOYE-MOYE, फैन लेकर पहुंची Vada pav से जुड़ा पोस्टर

(Image Credit- Instagram)

MI टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी, समय-समय पर सोशल मीडिया के जरिए Troll होते रहते हैं। जिसका कारण है उनकी फिटनेस और वजन, जिसे देखते हुए फैन्स उनको आए दिन नए-नए नाम देते रहते हैं। वहीं RR टीम के खिलाफ हुए मैच के दौरान एक फैन ने तो हद कर दी और खास पोस्टर लेकर स्टेडियम में पहुंच गई।

RR टीम के खिलाफ फ्लॉप रहे रोहित शर्मा

जी हां, राजस्थान के खिलाफ हुए मैच में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा अपने बल्ले से फ्लॉप रहे, जहां इस दौरान वो ओपनिंग करने आए थे ईशान के साथ में और सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। साथ ही इस दौरान ईशान किशन का खाता तक नहीं खुला, तो SKY भी 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

रोहित शर्मा ये पोस्टर देखते तो गुस्से से लाल-पीले हो जाते

*कल जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम में हुआ MI बनाम RR का मुकाबला।
*महिला फैन स्टेडियम में लेकर पहुंची थी पोस्टर, जिसपर थी संजू और रोहित की तस्वीर।
*तस्वीर के साथ पोस्टर पर लिखा था Dal Bati Vs Vada pav, हर कोई पोस्टर देख रहा था।
*Vada pav के नाम से रोहित को किया जाता है ट्रोल, बनाए जाते हैं उनपर मीम्स।

फैन की रोहित शर्मा से जुड़े पोस्टर की तस्वीर

(Image Credit- Instagram)

मैच के बाद हिटमैन और जायसवाल बात करते हुए

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)

रैना ने भी दिया रोहित को लेकर बयान

हाल ही में सुरेश रैना एक इंटरव्यू दिया था, इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा को MI की कप्तानी से हटाने को लेकर बात की थी। रैना ने कहा था कि वो तो खुद हैरान है कि रोहित को कप्तानी से क्यों हटाया गया है, उन्हें ये फैसला समझ नहीं आया था। वैसे हार्दिक की कप्तानी में MI टीम फ्लॉप ही हो रही है, जैसा टीम का प्रदर्शन नजर आ रहा है, उसे देख लगा रहा है कि ये टीम शायद ही प्लेऑफ में अपनी जगह बना पाएगी। वैसे इस टीम ने आखिरी बार साल 2020 में खिताब जीता था, उसके बाद से टीम खिताब अपने नाम करने के लिए संघर्ष करती हुई नजर आई है।

Exit mobile version