Dinesh Karthik (Photo Source: X/Twitter)
भारतीय टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इस बात का खुलासा किया कि कैसे इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबले के दौरान मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने उन्हें उनके संन्यास को लेकर संकेत दिया था। बता दें, हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 समाप्त हुआ है और दिनेश कार्तिक ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद आईपीएल से संन्यास ले लिया है। उन्हें दुनिया के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज में गिना जाता है।
Cricbuzz के साथ एक इंटरव्यू में दिनेश कार्तिक ने बताया कि जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जा रहा था तब हार्दिक पांड्या ने उन्हें Sledge किया था। यही नहीं विराट कोहली ने भी इसको लेकर मेरा मजाक उड़ाया था। दिनेश कार्तिक ने कुल 6 टीमों के लिए आईपीएल में भाग लिया है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में लगभग 5000 रन बनाए हैं।
दिनेश कार्तिक ने बताया कि, ‘जब भी मैं आरसीबी के खिलाफ खेलता था और विराट कोहली मेरा कैच पकड़ते थे तो उनके मुंह से ‘बेन स्टोक्स’ शब्द जरूर निकलता था लेकिन यह एक सेंड ऑफ था। हार्दिक पांड्या मुझे चिढ़ाते थे कि अभी लेग स्पिनर आया इसका थैंक यू ही है। उसके बाद जब मैं कुछ शॉट्स खेलते था तो वो कहते थे कि, ‘ठीक है थोड़ा बेहतर हो गया है लग रहा है।’
रोहित शर्मा भी मुझे इस साल परेशान कर रहे थे: दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक ने आगे कहा कि, ‘वो मेरा अच्छा दोस्त है। उन्होंने यह भी कहा था कि कमेंटेटर बन के भी थोड़ा काम कर रहा है। रोहित शर्मा भी मुझे इस साल परेशान कर रहे थे और मुझे झूठी उम्मीदें दे रहे थे।’
आईपीएल 2024 में दिनेश कार्तिक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। टीम ने इस सीजन के प्लेऑफ में तो अपनी जगह बना ली थी लेकिन एलिमिनेटर मैच में उन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद ही दिनेश कार्तिक ने संन्यास लेने का फैसला किया। दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन हमेशा ही आईपीएल में काफी अच्छा रहा है। 2024 सीजन में भी उन्होंने आरसीबी की ओर से महत्वपूर्ण रन बनाए थे।