(Image Credit- Instagram)
Mumbai Indians का नाम भी उन टीमों की लिस्ट में शामिल है, जो अपनी पहली जीत का इंतजार कर रही है। जहां IPL 2024 में MI टीम अपने नाम और कद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रही है, साथ ही रोहित की जगह नए कप्तान बने हार्दिक पांड्या भी सभी के निशाने पर हैं इन दिनों। वहीं टीम में पड़ी फूट बाहर भी नजर आती है और हार्दिक के गैर मौजूदगी में खिलाड़ी काफी खुश रहते हैं।
पहली जीत की तलाश में उतरेगी Mumbai Indians
जी हां, Mumbai Indians कल यानी की सोमवार के दिन 1 अप्रैल को अपनी पहली जीत की तलाश में उतरेगी, जहां MI टीम का मुकाबला शानदार लय में चल रही राजस्थान टीम से होगा। ये मैच मुंबई में होगा और ऐसे में फैन्स फिर से हार्दिक को टारगेट करने के इरादे से स्टेडियम में आएंगे और उनका के खिलाफ नारे लगाएंगे।
Mumbai Indians के खिलाड़ी नहीं रहते हार्दिक के साथ ज्यादा
*Mumbai Indians में हार्दिक के साथ कुछ खिलाड़ियों के रिश्ते नहीं हैं सही।
*रोहित शर्मा और बुमराह का अलग से हैं टीम में ग्रुप, नहीं रहते पांड्या के साथ।
*हार्दिक चलाते हैं मनमानी, नहीं देते जसप्रीत बुमराह को पहला ओवर मैच में।
*ऐसे में कप्तान हार्दिक के साथ सिर्फ और सिर्फ ईशान किशन आते हैं नजर।
कितने खुश नजर आ रहे हैं Mumbai Indians के खिलाड़ी
A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)
खास रील शेयर की है MI टीम ने पांड्या को लेकर
दूसरी ओर कप्तानी के अलावा बल्लेबाजी में हार्दिक का फ्लॉप प्रदर्शन जारी है, ऐसे में पांड्या को लेकर MI की सोशल मीडिया टीम काफी मेहनत कर रही है। जहां वो समय-समय पर पांड्या को लेकर पोस्ट शेयर करती रहती है, कभी कप्तान साहब का वीडियो शेयर होता है तो कभी उनकी तस्वीर शेयर की जाती है। लेकिन उसके बाद भी फैन्स उन्हें Troll करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं, दूसरी पांड्या ने अभी तक फैन्स के रिएक्शन पर कोई भी बयान नहीं दिया है और शायद ही आगे वो कुछ बोले।
कप्तान को लेकर नई रील वीडियो
A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)