Shardul Thakur (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच कल पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल हुआ, इस दौरान मेहमान टीम पर मेजबान टीम के गेंदबाज काफी ज्यादा हावी नजर आए। जिसका नतीजा ये रहा कि अफ्रीका इस टेस्ट मैच का पहला दिन अपने नाम कर गई, इस दौरान रफ्तार का कहर देखने को मिला।
टीम इंडिया के बल्लेबाजों की खुली साउथ अफ्रीका के खिलाफ पोल
पहले दिन साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो पूरी तरह उनके हर में गया। जहां अफ्रीका टीम के तेज गेंदबाजों के आगे रोहित, विराट, गिल सहित सभी बल्लेबाज सुपर फ्लॉप साबित हुए, इस दौरान सिर्फ केएल राहुल का ही बल्ला चला। पहले दिन का खेल खत्म होने तक केएल राहुल 70 रन नाबाद बनाकर लौटे।
साउथ अफ्रीका के गेंदबाज ऐसा क्या खाकर आए थे?
*साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने किया टीम इंडिया के बल्लेबाजों को काफी परेशान।
*अफ्रीका टीम के गेंदबाजों ने डाली एक के बाद एक कई बाउंसर गेंदें।
*जिसके चलते केएल राहुल से लेकर शार्दुल ठाकुर को कई बार लगी चोट।
*सबसे ज्यादा चोट शार्दुल ठाकुर को लगी, कभी सिर पर तो कभी हाथ पर लगी गेंद।
शार्दुल ठाकुर का ये हाल हो गया था साउथ अफ्रीका के खिलाफ
A post shared by Whistle Podu Army (@whistlepoduarmy)
रबाडा ने पहले दिन कर डाला जोरदार काम
कल टेस्ट मैच के पहले दिन सिर्फ अफ्रीका टीम की रफ्तार ही नजर आई, साथ इस दौरान कगिसो रबाडा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट अपने नाम कर टीम के लिए खेल को आसान बना दिया। वहीं पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 8 विकेट खोकर 208 रन बना लिए हैं, ऐसे में अब देखना अहम होगा कि टीम इंडिया पहली पारी में कितने रन बना पाती है। वैसे ये 2 टेस्ट मैचों की सीरीज है, सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से शुरू होगा। उसके बाद टीम इंडिया सामना अफगानिस्तान से होगा और दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी इस बार।
इस गेंदबाज ने बना लिया बड़ा रिकॉर्ड भी
A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)