Shikhar Dhawan- Virat Kohli Controversy and Fight (Source X)
Shikhar Dhawan and Virat Kohli Fight: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन ने शनिवार (24 अगस्त) को अपने फैंस को झटका देते हुए अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। इस खबर के बाद ही पूरे क्रिकेट जगत में उनको लेकर बातें शुरू हो गई हैं।
आपको बता दें की उनके करियर के दौरान एक समय ऐसा भी आया था जब विराट कोहली के साथ शिखर धवन के बीच विवाद ने क्रिकेट जगत में खूब हलचल मचाई थी। इस मुद्दे पर तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई देनी पड़ी थी। आइए जानते हैं आखिर ये मामला क्या है?
विराट कोहली और शिखर धवन के बीच हुआ था झगड़ा?
2014-15 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से एक पत्रकार ने विराट कोहली और शिखर धवन के बीच ‘कथित’ झगड़े के बारे में सवाल किया था। इसके बाद धोनी ने इस सवाल का जवाब अपने ही अंदाज में दिया। इस बीच धोनी ने जिस अंदाज में जवाब दिया उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
Dhawan-Kohli Fight पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में धोनी ने क्या कहा?
धोनी ने कहा था, “हां, हां, विराट और शिखर के बीच झगड़ा हुआ था। तभी विराट ने चाकू निकाला और शिखर को चाकू घोंप दिया। जब वह ठीक हो गया तो हमने उसे तुरंत बैटिंग के लिए भेजा। अब इस पर फिल्म बननी चाहिए।”
विवाद के मुद्दे पर सफाई देते हुए धोनी ने कहा, “यह सब बातें फर्जी है, असल में ऐसा कुछ नहीं हुआ।”
This is how dhoni answered when someone asked is there a rift between Dhawan and kohli
Next time when someone asks kohli about Rohit , he should answer like this 🤣🤣#viratkholi pic.twitter.com/dBuoji6jqu
— Sandy (@Scrummaaster) December 15, 2021
क्या है Shikhar Dhawan and Virat Kohli Fight का पूरा मामला?
2014 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान ऐसी खबरें आई थीं कि ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन टेस्ट हारने के बाद विराट कोहली और शिखर धवन के बीच ड्रेसिंग रूम में झगड़ा हो गया था। इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन शिखर धवन और विराट कोहली के बीच बल्लेबाजी को लेकर बहस हो गई थी। इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि तत्कालीन टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा था।
उस समय दूसरे टेस्ट में टीम की हार के बाद धोनी ने हार का कारण बताते हुए कहा था कि टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में कुछ दिक्कतें पैदा हो गई थीं, तालमेल नहीं बने, इसलिए टीम मैच हारी, लेकिन धोनी ने दोनों बल्लेबाजों के विवाद को बीच में नहीं लाया।