Shadab Khan (Photo Source: Twitter)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर शादाब खान इस वक्त दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका में हैं और तैयारियों में जुटे हुए हैं। बता दें कि पहला टेस्ट 16 जुलाई को गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इस बीच शादाब खान ने अपने बारे में बड़ा खुलासा किया है।
पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी सफलता का श्रेय दिग्गज स्टार ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक को दिया है। शादाब ने ये भी कहा कि उन्होंने और मोहम्मद नवाज ने सकलैन मुश्ताक से बहुत कुछ हासिल किया है।
आपको बता दें कि शादाब खान वर्तमान में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के उप-कप्तान हैं। उन्होंने 2017 में डेब्यू किया और इसके बाद से मेन इन ग्रीन के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। शादाब ने खेल के सभी प्रारूपों में खुद को एक ऑलराउंडर के रूप में ढाला। वह टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले पहले (पुरुष) पाकिस्तानी क्रिकेटर भी हैं।
मुझमें आत्मविश्वास की कमी थी- शादाब खान
क्रिकबज से बातचीत करते हुए शादाब खान ने कहा, 2021 में मैं आउट ऑफ फॉर्म चल रहा था। मैंने उस साल सीपीएल के खिलाफ जाने का फैसला किया। मैंने फैसला किया कि एक सप्ताह के लिए उनके साथ काम करने के लिए नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर जाऊं। उनके साथ काम करने का ऐसा मानसिक प्रभाव था कि मुझे विश्वास होने लगा कि मैं नंबर-1 गेंदबाज हूं।
शादाब ने कहा, एक सप्ताह पहले तक मैं पूरी तरह अस्वस्थ था और मुझमें आत्मविश्वास की कमी थी। और जब वह मुख्य कोच के रूप में आए तो हमारे स्पिनर्स को काफी मदद मिली। मैंने और नवाज ने टेक्टिक और टेक्निकली रूप से उनसे बहुत कुछ सीखा।
दिलचस्प बात यह है कि शादाब खान ने इसी साल सकलैन मुश्ताक की बेटी से शादी की है। वहीं पाकिस्तान ऑलराउंडर ने हाल ही में यूके की टी-20 विटैलिटी में हिस्सा लिया, जहां ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए टीम के अन्य खिलाड़ी से टकराने के बाद चोटिल हो गए थे।
ये भी पढ़ें- इस साल वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी खेलेंगे या नहीं?, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिया जवाब