BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

“जब वह नीली जर्सी पहनेगा तो वह एक अलग हार्दिक पांड्या होगा”- हरभजन सिंह

“जब वह नीली जर्सी पहनेगा तो वह एक अलग हार्दिक पांड्या होगा”- हरभजन सिंह

“जब वह नीली जर्सी पहनेगा तो वह एक अलग हार्दिक पांड्या होगा”- हरभजन सिंह

Harbhajan Singh And Hardik (Image Credit- Instagram)

हार्दिक पांड्या के लिए पिछले कुछ दिन काफी मुश्किल भरे रहे हैं। दो महीने लंबे समय तक चले IPL में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला था। बटोर कप्तान और प्लेयर उनके लिए यह सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। मुंबई इंडियंस की टीम ने पूरे सीजन में जहां जहां खेला वहां फैंस ने हार्दिक के खिलाफ हूटिंग किया।

सीजन खत्म होने के बाद कई पूर्व क्रिकेटर और एक्सपर्ट हार्दिक पांड्या के सपोर्ट में सामने आए। इसी बीच स्पिनर हरभजन सिंह चाहते हैं कि यह भारतीय ऑलराउंडर आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में अपने प्रभावी प्रदर्शन से इस बुरे समय को पीछे छोड़े। हरभजन को उम्मीद है कि अमेरिका में टी20 विश्व कप के दौरान चीजें बदलेंगी और वहां ये खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेगा।

हार्दिक पांड्या के सपोर्ट में उतरे हरभजन सिंह

टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से हरभजन सिंह ने कहा कि, “जब वह नीली जर्सी (भारतीय टीम की जर्सी) पहनेगा तो वह एक अलग हार्दिक पांड्या होगा क्योंकि हम जानते हैं कि वह रन बना सकता है और विकेट ले सकता है। मैं चाहता हूं कि हार्दिक अच्छा प्रदर्शन करें क्योंकि वह बहुत कुछ झेल चुका है और मैं उन्हें भारत के लिए बहुत अच्छे टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा, ”हार्दिक के लिए अगर यह टूर्नामेंट अच्छा रहा तो जाहिर तौर पर भारत के पास आगे बढ़ने का शानदार मौका होगा।”

इस 43 साल के पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ”हां, उनकी फॉर्म थोड़ी चिंता का विषय है। उनके आसपास बहुत सारी चीजें चल रही थीं, उनका गुजरात (टाइटंस) से मुंबई (इंडियंस) स्थानांतरित होना एक बड़ा बदलाव था और टीम (एमआई) ने कप्तान के तौर पर हार्दिक के प्रति अच्छी प्रतिक्रिया नहीं दी थी।”

हार्दिक को फैंस से हूटिंग का सामना इसलिए करना पड़ा क्योंकि मुंबई की फ्रेंचाइजी ने बेहद सफल रोहित शर्मा की जगह उन्हें कप्तानी सौंप दी। टी-20 और वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे हरभजन ने टीम मैनेजमेंट से हार्दिक और रोहित को ‘एकजुट’ करने का आग्रह किया।’

Exit mobile version