

भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। अभिषेक शर्मा ने रोहित शर्मा की जमकर प्रशंसा की है। रोहित की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही बेहतरीन रहा है और भारतीय कप्तान ने विरोधी टीम के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई है।
इस समय रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की ओर से भाग ले रहे हैं। अभी तक आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं। मुंबई इंडियंस ने तीन मैच में सिर्फ एक में जीत दर्ज की है जबकि दो मैच वह हार चुके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में रोहित शर्मा अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे जबकि गुजरात टाइटंस के खिलाफ सलामी बल्लेबाज 8 रन बनाकर आउट हो गए थे। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी सलामी बल्लेबाज को निजी स्कोर पर आउट होते हुए देखा गया।
हालांकि अभिषेक शर्मा का मानना है कि रोहित शर्मा बहुत जल्द इस टूर्नामेंट में वापसी करेंगे और उन्हें आक्रामक क्रिकेट खेलते हुए देखा जा सकता है। स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए अभिषेक शर्मा ने कहा कि,’रोहित भैया जब रन बनाते हैं तो वह मैच को एकतरफा कर देते हैं। अगर गेंद उनके बल्ले पर आने लगी तो गेंदबाजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।’
मुंबई इंडियंस को अब अपना अगला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलना है
मुंबई इंडियंस को अब अपना अगला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 4 अप्रैल को खेलना है। यह मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। लखनऊ का भी प्रदर्शन अभी तक इस टूर्नामेंट में काफी खराब रहा है। उन्होंने तीन मैच में सिर्फ एक में जीत दर्ज की है जबकि दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। दोनों ही टीमों के लिए आगामी मैच को जीतना बेहद जरूरी है।
रोहित शर्मा को भी अपने पुराने फॉर्म में जल्द से जल्द वापस आना होगा। यह देखना भी बेहद जरूरी है कि रोहित शर्मा अब कैसी बल्लेबाजी करते हैं? मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी बात यह है कि पहले दो मैच हारने के बाद उन्होंने जीत की लय पकड़ ली है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है।