
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में संजू सैमसन को एक बार फिर से राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है। 2013 में संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ एक खिलाड़ी के रूप में अपने सफ़र की शुरुआत की थी। हाल ही में संजू सैमसन ने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने राहुल द्रविड़ की कप्तानी में राजस्थान टीम में अपने समय को लेकर बड़ा बयान दिया।
संजू सैमसन ने उस समय को याद करते हुए राहुल द्रविड़ को लेकर कहा कि,’यह काफी मजेदार बात है। मेरे पहले सीजन में राहुल सर ने मुझे ट्रायल के दौरान पहचाना था। उसे समय वह टीम के कप्तान थे और युवा टैलेंट खिलाड़ियों की खोज में थे। मुझे खेलते हुए देखने के बाद वह मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे पूछा की क्या तुम मेरी टीम से खेलोगे?’
संजू सैमसन ने आगे कहा कि,’उस दिन से लेकर आज तक ही है बहुत ही यादगार लम्हा है मेरे लिए। मैं अब राजस्थान टीम का कप्तान हूं और इतने सालों बाद राहुल सर टीम की कोचिंग के लिए आए हुए हैं। यह सच में काफी खास फीलिंग होती है। वह हमेशा ही राजस्थान रॉयल्स परिवार का भाग रहे हैं और हम सब इस बात से खुश हैं कि वह टीम में वापसी कर चुके हैं। जब वह टीम इंडिया की खोज भी थे तब भी मैं उनके नीचे खेल चुका हूं। वह अब टीम के कोच है और मैं कप्तान। आने वाले सालों में मुझे उनसे काफी कुछ सीखने को मिलेगा और इसके लिए मैं बहुत ही उत्साहित हूं।’
राजस्थान रॉयल्स को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का अपना पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है
बता दें कि, राजस्थान रॉयल्स को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का अपना पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है। यह मैच 23 मार्च को खेला जाएगा। आगामी सीजन को राजस्थान रॉयल्स अपने नाम जरुर करना चाहेगी। राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन यानी 2008 संस्करण को अपने नाम किया था। यही नहीं उन्होंने 2022 सीजन के फाइनल में भी अपनी जगह बनाई थी। हालांकि फाइनल में उन्हें गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
आगामी सीजन में राजस्थान रॉयल्स काफी मजबूत दिख रही है और संजू सैमसन की कप्तानी में सभी खिलाड़ी अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।