R Ashwin and Virat Kohli. (Image Source: Getty Images)
Virat Kohli ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत को अकेले के दम पर पाकिस्तान के खिलाफ चार विकेट की रोमांचक और यादगार जीत दिलाई थी, जिसे शायद ही कोई भारतीय क्रिकेट फैन भुला पाए।
भारत के पूर्व कप्तान ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में 53 गेंदों में नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को पाकिस्तान को करीबी मैच में शिकस्त देने में मदद की थी। आपको बता दें, टीम इंडिया जीत के लिए 160 रनों के चेज के दौरान आखिरी ओवर में मुश्किल में पड़ गई थी, क्योंकि उन्हें जीत के लिए आखिरी गेंद पर दो रन चाहिए थे, तभी अनुभवी क्रिकेटर R Ashwin ने विराट कोहली की सलाह पर टीम के लिए करिश्मा कर दिखाया।
वह मैच अब तक के सबसे रोमांचक और यादगार मैचों में से एक था: Ashwin
भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज किंग कोहली के साथ लंबी चर्चा के बाद ऑफ-स्पिनर अश्विन ने सीधे मोहम्मद नवाज के सिर के ऊपर से शॉट खेला, और दोनों ने दौड़ते हुए दो रन बटोर लिए और पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी। अब इस जीत के महीनों बाद रविचंद्रन अश्विन ने MCG में पिच पर हुई उस चर्चा का खुलासा किया है, क्योंकि ये दोनों कट्टर प्रतिद्वंदी एक बार फिर वर्ल्ड कप 2023 में आमने-सामने आने के लिए तैयार हैं।
यहां पढ़िए: यह खिलाड़ी पूरा कर सकता है World Cup 2023 में युवराज सिंह की कमी- श्रीकांत का बड़ा बयान
‘जब मैंने Virat Kohli की आंखों में देखा, तो..’: Ashwin
आर अश्विन ने ICC के हवाले से कहा: ‘जब मैं टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में आखिरी गेंद पर पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करने आया, तो विराट कोहली ने मुझे उस एक गेंद को खेलने के लिए लगभग 7 विकल्प दिए। जब मैंने विराट की आंखों में देखा, तो वह बहुत जुनून में था, उस पर जीत का भुत चढ़ा हुआ था। ऐसा लग रहा था जैसे वह किसी दूसरे ग्रह पर था। वह विराट की बेहद शानदार पारी थी, और वह मैच अब तक के सबसे रोमांचक और यादगार मैचों में से एक था।’
आपको बता दें, ICC ने आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है, जहां फैंस को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी, जब वे ग्रुप मैच में 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आपस में भिड़ेंगे।
यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताज़ा खबरें