Chris Woakes (Photo by Philip Brown/Popperfoto via Getty Images)
इंग्लैंड के बेहतरीन तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने 2022 में अपने चोट के संघर्ष को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जब वो चोटिल थे तब उन्हें इस बात का काफी डर था कि वो अब फिर से क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। बता दें, हाल ही में खत्म हुए एशेज 2023 में उन्होंने गेंदबाजी से काफी अच्छा प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड भी अपने नाम किया।
क्रिस वोक्स एशेज 2023 के पहले दो टेस्ट मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले पाए थे लेकिन बचे हुए 3 मुकाबलों में उन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। शुरुआती दो टेस्ट मुकाबलों में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन अंतिम तीन मैच में इंग्लैंड ने 2 में जीत दर्ज की जबकि एक मुकाबला बारिश की वजह से ड्रॉ में समाप्त हुआ। इन तीन मुकाबलों में क्रिस वोक्स ने 19 विकेट झटके जिसमें एक 4 विकेट हॉल और एक 5 विकेट हॉल भी शामिल है।
क्रिस वोक्स के मुताबिक जब 2022 में उनके दाएं घुटने में चोट लगी थी और उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था तब तेज गेंदबाज को इस बात का काफी डर था कि अब वो वापस मैदान पर खेलने के लिए नहीं उतर पाएंगे। क्रिस वोक्स ने इसीलिए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में भी भाग नहीं लिया था क्योंकि उन्हें अपने आपको एशेज 2023 के लिए फिट रखना था।
मैं इंग्लैंड के लिए ज्यादा से ज्यादा समय तक खेलना चाहता हूं: क्रिस वोक्स
ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक क्रिस वोक्स ने कहा कि, ‘जिस तरीके से मेरे घुटने में दर्द हो रहा था मुझे लग रहा था कि अब मैं क्रिकेट फिर से नहीं खेल पाऊंगा। जरूरी नहीं जो आप सोचे आपके साथ वैसा ही हो, कभी-कभी किस्मत को कुछ और भी मंजूर होता है। इसीलिए मैंने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में भी भाग नहीं लिया क्योंकि मैं चाहता था कि इंग्लैंड की ओर से किसी एक मुख्य सीरीज में भाग लूं और एशेज में मेरा चयन हो गया।
आप यह नहीं सोचते कि मैं एशेज में प्लेयर ऑफ द सीरीज बन पाऊंगा। आप सिर्फ उस टीम का एक भाग होना चाहते हैं और अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान देना चाहते हैं। मेरा भी कुछ वैसा ही सोचना था।’
क्रिस वोक्स ने आगे कहा कि, ‘मैं इंग्लैंड की ओर से ज्यादा से ज्यादा मुकाबले खेलना चाहता हूं। मैं सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ही खेलने पर विचार कर रहा हूं। शायद यही वजह है कि मुझे इंग्लैंड टीम से ही खेलना बहुत पसंद है। सबसे अच्छी बात यह है कि मैं अपनी टीम की ओर से अभी भी अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम हूं। यह काफी अच्छी बात है कि पुराने खिलाड़ी युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट से संबंधित कई चीजों के बारे में बताएं।’