(Image Credit- Instagram)
भारतीय महान दिग्गज सचिन तेंदुलकर इस समय लंदन में पत्नी अंजलि के साथ छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की। जिसमें उन्हें टीम के कुछ पूर्व साथियों और उनके फैमिली के साथ देखा जा सकता है।
सचिन तेंदुलकर ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, दो चीजे जो हमें करीब रखती हैं वो हैं दोस्ती और खाना। शानदार लंच के लिए इस ग्रुप से मुलाकात हुई। शेयर किए गए तस्वीर में टीम इंडिया के नए चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर और पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह अपनी पत्नियों के साथ लंच टेबल पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। जब टीम के तीन पूर्व साथी एक-दूसरे से मिले होंगे तो निश्चित रूप से उनकी बहुत सारी पुरानी यादें ताजा हो गईं होंगी।
A post shared by Sachin Tendulkar (@sachintendulkar)
तीनों को गोल्फ खेलना है काफी पसंद
आपको बता दें कि तीनों खिलाड़ियों ने साथ में कई सालों तक भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। और आज भी इनके बीच एक अच्छी बॉन्डिंग है। तीनों को अक्सर एक साथ गोल्फ खेलते हुए भी देखा गया है। तीनों को गोल्फ खेलना काफी पसंद है। सचिन के इस पोस्ट पर क्रिकेटर्स और फैन्स ने कमेंट किए। वहीं दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा ने भी कमेंट किया। उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, हाय दोस्तों, आप भाग्यशाली हो, मेरे गोल्फ के साथी आनंद लें।
सचिन ने भारतीय फुटबॉल टीम को दी बधाई
वहीं सचिन तेंदुलकर ने भारतीय फुटबॉल टीम के सैफ चैंपियनशिप का खिताब जीतने पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, क्या अद्भुत प्रदर्शन, #TeamIndia को बहुत-बहुत बधाई!
What a phenomenal display of strength, determination and nerves of steel!
Huge congratulations to #TeamIndia! 🇮🇳💙🏆⚽️#SAFFChampionship2023 pic.twitter.com/1i4wWN6z2i
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 5, 2023
इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 4 जुलाई को अजित अगरकर को टीम इंडिया का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त कर दिया। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अगरकर पहली बार मुख्य चयनकर्ता बने हैं। चेतन शर्मा के मुख्य चयनकर्ता पद से इस्तीफा देने के बाद से यह पद खाली था, जिसके लिए अजित अगरकर के नाम पर मुहर लग गई है।
ये भी पढ़ें- Ashes 2023: रिकी पोंटिंग ने विवादित आउट मामले में बेयरस्टो को ही दोषी ठहराया!