लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के युवा तेज गेंदबाज यश ठाकुर ने 7 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने IPL करियर का पहला पांच विकेट हॉल लिया। उनकी इसी गेंदबाजी के बदौलत LSG ने लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 33 रनों की आसान जीत हासिल की।
केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, मार्कस स्टोइनिस ने 43 गेंदों में 58 रन बनाए और निकोलस पूरन और आयुष बडोनी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए सुपर जायंट्स को 20 ओवरों में 163/5 तक पहुंचाया। रन चेज में भी टाइटंस की शुरुआत शानदार रही। उम्मीद के मुताबिक लखनऊ ने पॉवरप्ले में मयंक यादव को गेंद सौंपी। हालांकि, उन्होंने केवल एक ओवर फेंका और उसमें 13 रन दिए। उसके बाद मयंक साइड स्ट्रेन की समस्या की वजह से मैदान से बाहर चले गए।
प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिलने के बाद यश ठाकुर ने की केएल राहुल की तारीफ
इसके बाद, ठाकुर ने छठे ओवर की आखिरी गेंद पर फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को आउट कर लखनऊ को पहली सफलता दिलो। अंत में अपना स्पेल खत्म करते-करते युवा गेंदबाज ने 3.5 ओवर में 30 रन देकर पांच विकेट हॉल पूरा किया और GT की 130 रन पर ऑलआउट हो गई। इस शानदार प्रदर्शन के लिए यश को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिलने के बाद यश ठाकुर ने कप्तान केएल राहुल द्वारा मिले सलाह का खुलासा किया। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, “एक बार जब मयंक गया, तो राहुल सर ने मुझसे कहा कि यह मेरा दिन हो सकता है और मैं टीम के लिए मैच जीत सकता हूं। उन्होंने मुझे खुद का सपोर्ट करने के लिए कहा और मुझसे कहा कि जो मैं नियंत्रित नहीं कर सकता उसके बारे में चिंता करने के बजाय जो चीज कर सकता हूं उसका सपोर्ट करूं।”
आपको बता दें कि, लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की और अब आईपीएल 2024 अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बाद नंबर 3 पर आ गई है।