BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

जब भी क्रिकेट पर कोई किताब लिखी जाएगी, तो उसका अंतिम चैप्टर एमएस धोनी पर लिखा जाएगा: आकाश चोपड़ा

Aakash Chopra MS Dhoni (Photo Source: Twitter)

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने महान एमएस धोनी के लिए शनिवार, 2 मार्च को 18 मिनट का एक लंबा वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया। वीडियो में, 46 वर्षीय चोपड़ा ने कहा कि क्रिकेट के खेल ने अपने इतिहास में धोनी से बेहतर फिनिशर नहीं देखा है और उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान की तुलना माइकल बेवन से की, जो एक मध्यक्रम के शानदार बल्लेबाज थे और ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच खत्म करने के लिए जाने जाते थे।

घरेलू क्रिकेट में कड़ी मेहनत करने के बाद, धोनी ने 2004 में चट्टोग्राम में बांग्लादेश के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। उसके बाद तीन साल के अंदर, उन्होंने टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप में जीत दिलाई और इसके तुरंत बाद, उन्होंने फिनिशर का खिताब अर्जित किया। करियर के शुरुआती दौर में उनकी तुलना बेवन से काफी की जाती थी। वहीं चोपड़ा ने दावा किया कि धोनी की खेल के प्रति जागरूकता बेवन से बेहतर नहीं तो, बेवन जितनी ही थी।

आकाश चोपड़ा ने जमकर की एमएस धोनी की तारीफ़

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, “जब भी क्रिकेट पर कोई किताब लिखी जाएगी, तो  उसका अंतिम चैप्टर धोनी के ऊपर लिखा जाएगा, और हो सकता है कि वह इसे स्वयं लिखें क्योंकि क्रिकेट के इतिहास में उनसे बेहतर फिनिशर कोई नहीं हुआ है।”

उन्होंने आगे कहा कि, 2008 के आसपास, एमएस धोनी एक सीमित ओवरों के क्रिकेटर के रूप में विकसित होने लगे जो मैच खत्म करना जानता था। उनकी तुलना माइकल बेवन से होने लगी। माइकल बेवन सर्वश्रेष्ठ में से एक थे। बहुत कम लोगों ने उनसे बेहतर प्रदर्शन किया है। माइकल बेवन पिच पर सिंगल्स और डबल्स लेने के लिए जाने जाते थे। एमएस धोनी भी सिंगल-डबल्स लेते थे लेकिन वो चौके छक्के भी लगाते थे और अंत तक नाबाद रहे और खेल के प्रति उनकी जागरूकता माइकल बेवन जितनी अच्छी थी, अगर बेहतर नहीं थी।”

धोनी इस समय गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेरेमनी का आनंद ले रहे हैं। इसके बाद, वो चेन्नई जाने और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी संस्करण के लिए अपनी तैयारी शुरू करेंगे। पिछले सीजन में खिताब जीतने के बाद, रांची में जन्मे क्रिकेटर ने मुंबई में घुटने की सर्जरी कराई और वो उससे उबर चुके हैं। CSK सीजन का पहला मैच 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ खेलेगी।

Exit mobile version