Stuart Broad (Image Credit- Twitter)
अनुभवी इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने लंदन के द ओवल में खेले जा रहे पांचवें एशेज टेस्ट के तीसरे दिन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया। ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट प्रारूप में 600 से अधिक विकेट हासिल किए हैं और खुद को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल किया।
हालांकि, इंग्लिश गेंदबाज के लिए यह इतना आसान नहीं था। हाल ही में स्टुअर्ट ब्रॉड के पिता क्रिस ब्रॉड ने खुलासा किया कि उन्हें शुरुआती वर्षों में अपने बेटे की क्षमता पर भरोसा नहीं था। उन्होंने कहा कि वह ब्रॉड में बल्लेबाजी देख रहे थे और लीसेस्टरशायर ने एक गेंदबाज के रूप में उनकी क्षमता पहचानी।
स्टुअर्ट के पिता ने किया बड़ा खुलासा
क्रिस ब्रॉड ने BBC TMS से बातचीत में कहा, लीसेस्टरशायर को धन्यवाद, जो उन्होंने स्टुअर्ट में एक गेंदबाज के रूप में क्षमता देखी। मैंने वह नहीं देख सका था और मैं उनमें बल्लेबाजी की काबिलियत देख रहा था। और मैंने सोचा, ठीक है, मुझे नहीं लगता कि वह वास्तव में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक बल्लेबाज के रूप में जगह बनाने जा रहा है, उन्होंने उसे एक गेंदबाज के रूप में देखा और मौका दिया।
इसके अलावा क्रिस ब्रॉड ने उस पल का भी जिक्र किया जब उन्हें एहसास हुआ कि उनका बेटा एक स्पेशल खिलाड़ी है। क्रिस ने खुलासा किया कि, मैं ग्रेस रोड पर लीसेस्टरशायर और नॉट्स के बीच एक टी-20 मुकाबला देखने गया था, और स्टीफन फ्लेमिंग उसी समय नॉट्स के शुरुआती बल्लेबाज और कप्तान थे। स्टुअर्ट ने स्टीफन फ्लेमिंग को दो या तीन ओवर फेंके और उन्हें मात दी। तब मैंने सोचा कि यह लड़का गेंदबाजी कर सकता है।
स्टुअर्ट ब्रॉड के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 167 टेस्ट मैचों की 308 पारियों में 602 विकेट हासिल किए हैं। वहीं 121 वनडे मुकाबलों में 178 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 56 मैचों में 65 विकेट है।
यह भी पढ़ें- ‘तो अक्षर पटेल नंबर 4 पर क्या कर रहे थे?’, दूसरे वनडे में भारत के बल्लेबाजी क्रम पर आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल