Image Credit- Disney+Hotstar
कोलकाता में एक बार फिर से आज टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला रहा है, जिससे अफ्रीका टीम काफी ज्यादा परेशान नजर आ रही है। भले ही अफ्रीका टीम ने शुरूआत में 2 विकेट अपने नाम कर लिए थे, लेकिन फिर अय्यर और कोहली ने जमकर रनों की बारिश करते हुए टीम की वापसी कराई है और आज टीम का पूरा फोकस अपनी 8वीं जीत दर्ज करने पर है।
श्रेयस अय्यर का बल्ला मचा रहा है हल्ला
दूसरी ओर विराट के साथ-साथ श्रेयस अय्यर ने भी जमकर शानदार प्रदर्शन किया है, जहां अय्यर ने तेज अंदाज में अपना अर्धशतक पूरा किया है। पिछले 6 मैचों में अय्यर कुछ खास नहीं कर पाए थे, लेकिन फिर लंका टीम के खिलाफ और फिर आज अफ्रीका के खिलाफ अय्यर ने खुद को साबित किया है श्रेयस ने अफ्रीका टीम के खिलाफ 77 रन बनाकर कैच आउट हो गए।
विराट कोहली से पंगा लेना पड़ा भारी
*कोलकाता में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है मैच।
*मैच में मिले ब्रेक के बीच देखने को मिला एक गजब का नजारा।
*इस दौरान डेविड मिलर ने विराट कोहली को कुछ कहा था।
*लेकिन इस बात कोहली ने हंसकर टाल दिया और आगे बढ़ गए।
ब्रेक के बीच विराट कोहली की ये तस्वीर आई सामने
Image Credit- Disney+Hotstar
जन्मदिन के दिन बल्लेबाज ने चलाया अपना बल्ला
A post shared by ICC (@icc)
रोहित जल्दबाजी में हुए आज आउट
वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने आज बल्लेबाज का दमदार तरीके से आगाज किया था, जहां हिटमैन ने एक के बाद एक कई शानदार शॉट मारे थे। लेकिन जल्दबाजी में वो रबाडा की गेंद पर आउट हो गए, इस दौरान रोहित आगे बढ़कर बड़ा शॉट मारना चाह रहे थे लेकिन वो कैच थमा बैठे। हिटमैन ने अपनी पारी में 24 गेंदों का सामना किया, इस दौरान उन्होंने 40 रन बटोरे। वहीं रोहित के आउट होने के कुछ देर बाद ही गिल भी आउट हो गए, लंका के खिलाफ शानदार पारी खेलने वाले गिल को महाराज ने आउट किया और उन्होंने अपनी पारी में कुल 23 रन बनाए।