Arshdeep Singh And Umran Malik (Photo Source: Instagram)
Arshdeep Singh को अभी तक टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला है, ऐसे में ये खिलाड़ी अभी क्रिकेट से दूर है और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। इसी कड़ी में गेंदबाज ने अपनी दो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसका कैप्शन बड़ा मजेदार है और ये तस्वीरें फैन्स के बीच तेजी से वायरल हो रही है।
पंजाब टीम ने नहीं छोड़ा Arshdeep Singh का साथ
जी हां, IPL मेगा ऑक्शन में Arshdeep Singh को फिर से पंजाब टीम ने अपने नाम किया है, जहां इस टीम ने अर्शदीप के लिए पानी की तरह पैसा बहाया है। पंजाब ने इस युवा तेज गेंदबाज को 18 करोड़ की रकम में खरीदा है, जिसे देख फैन्स काफी खुश थे। इसके अलावा टीम ने चहल को भी 18 करोड़ में अपने नाम किया था, तो श्रेयस अय्यर के लिए टीम 26 करोड़ की रकम लगा दी थी।
“18 करोड़” वाले Arshdeep Singh अपना बिल खुद नहीं भरते!
*Arshdeep Singh ने सोशल मीडिया पर अपनी 2 नई तस्वीरें शेयर की हैं।
*तस्वीर में नजर आए उनके साथ उमरान मलिक, दोनों पहुंचे थे डिनर करने।
*कैप्शन में अर्शदीप ने लिखा-Bill कौन भरेगा, उमरान ने कमेंट किया- मैं।
*इस बीच एक फैन का भी कमेंट आया-ऑक्शन के हिसाब से निकाल लो।
Arshdeep Singh और उमरान मलिक की ये तस्वीरें हो रही है वायरल
A post shared by Arshdeep Singh (@_arshdeep.singh__)
उमरान मलिक को मिला नई टीम का साथ
दूसरी ओर स्पीड स्टार उमरान मलिक को IPL में नई टीम मिल गई है, जहां गेंदबाज को KKR टीम ने अपने नाम किया है। वैसे उमरान पहले राउंड में अनसोल्ड रहे थे, लेकिन आखिर में KKR टीम ने इस खिलाड़ी को खरीद लिया था। उमरान इससे पहले SRH टीम में थे, लेकिन कुछ सीजन से ये खिलाडी बैंच पर ही बैठा नजर आ रहा था और वो फिर टीम ने उनको रिलीज कर दिया। वैसे इस रफ्तार के सौदागर ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच साल 2023 में खेला था और उसके बाद उनकी वापसी नहीं हुई।
KKR टीम ने ये पोस्ट शेयर किया था सोशल मीडिया पर
A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)