Image Credit- Instagram
आज डेविड वॉर्नर और उनके परिवार के साथ-साथ फैन्स के लिए काफी इमोशनल पल था, जहां अब वॉर्नर आपको ऑस्ट्रेलिया टीम की सफेद जर्सी में नजर नहीं आएंगे। वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेला है, इस दौरान पाक टीम के कप्तान शान मसूद ने कुछ ऐसा कर दिया कि, उन्हें रोहित की सस्ती कॉपी बताया जा रहा है।
पाकिस्तान टीम को टेस्ट क्रिकेट भी खेलना नहीं आता
एक तरफ ऑस्ट्रेलिया टीम को डेविड वॉर्नर के जाने का गम है, तो दूसरी तरफ पाकिस्तान टीम को उनके प्रदर्शन को लेकर गम हो रहा होगा। जहां मेजबान टीम ने पाक टीम का इस सीरीज में हाल खराब कर दिया, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया है और इसी के साथ ही शान मसूद का सबसे ज्यादा खराब कप्तानी डेब्यू हुआ है।
डेविड वॉर्नर के सामने शान मसूद खुद को रोहित शर्मा समझ रहे थे?
*धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने खेला अपने क्रिकेट करियर का आखिरी टेस्ट मुकाबला।
*मैच के बाद शान मसूद ने दी वॉर्नर को खास जर्सी, जिसपर थे पाक टीम के खिलाड़ियों के साइन।
*पाकिस्तान टीम के कप्तान शान मसूद ने किया टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को कॉपी ।
*कप्तान रोहित ने डीन एल्गर को दी थी उनके आखिरी टेस्ट में कुछ ऐसी ही सफेद जर्सी।
शान मसूद और डेविड वॉर्नर की एक तस्वीर
A post shared by Pakistan Cricket (@therealpcb)
बाबर आजम की विदाई होने वाली है पाकिस्तान टीम से
ऑस्ट्रेलिया टीम ने 3-0 से पाकिस्तान का टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ किया है, दूसरी ओर पाक टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम अपना करियर अपने हाथों से खुद खत्म करने में लगे हुए हैं। जहां बाबर ने इस टेस्ट सीरीज की हर पारी में काफी फ्लॉप प्रदर्शन किया है, जिसने टीम और फैन्स को काफी निराश किया है। ऐसे में आगे आने वाली सीरीज के लिए अगर बाबर की टीम से छुट्टी भी होती है, तो कोई हैरान वाली बात नहीं होगी और शायद ये होना तय भी है।
पूर्व कप्तान का प्रदर्शन तो देख लो एक बार
A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)