BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

जब केएल राहुल ने Jarvo 69 के साथ की मैदान पर बदतमीजी, कहा- F***k off

जब केएल राहुल ने Jarvo 69 के साथ की मैदान पर बदतमीजी कहा- Fk off

#image_title

KL Rahul (Pic Source-Twitter)

 क्रिकेट प्रशंसक Jarvo 69 की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। यह वीडियो आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले की है जो 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि Jarvo भारतीय खिलाड़ियों के साथ स्टेडियम में कुछ बातचीत कर रहे हैं।

जब Jarvo फील्ड में एंट्री ले रहे थे तब भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने उन्हें रोकने की कोशिश की Jarvo नहीं रुके। इसके बाद अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल Jarvo के पास आए और उन्हें गुस्से में मैदान छोड़कर बाहर जाने को कहा। वीडियो में देखा जा सकता है कि केएल राहुल उनको गाली दे रहे हैं और Jarvo से कह रहे हैं कि हर जगह उनका पीछा करना बंद करें।

यह रही वीडियो:

KL Rahul to Jaavo-

“Go Fu*k off, stop coming everywhere”

Is this real? pic.twitter.com/6HwHRlQDVG

— The CrickFun (@TheCrickFun) November 6, 2023

वीडियो में सुना जा सकता है कि केएल राहुल कह रहे हैं, ‘यह आपके लिए नहीं है। आपकी जगह दर्शकों के बीच में है। F***K off, हर जगह आना बंद करें।’

भारतीय टीम ने अभी तक वनडे वर्ल्ड कप 2023 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में कुल 7 मैच खेले हैं और सभी में टीम ने जीत दर्ज की है। सबसे अच्छी बात यह है कि भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है और हर मैच में वो अच्छा प्रदर्शन दिखा रहे हैं। भारतीय टीम पहली टीम थी जिसे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई।

अब टीम को अपना अगला और आखिरी लीग मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है। 5 नवंबर को खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शानदार मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मैच में अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 101 रनों की नाबाद पारी खेली। तमाम भारतीय फैंस और खिलाड़ी भी यही दुआ कर रहे होंगे कि सेमीफाइनल और फाइनल में भी टीम ऐसा ही प्रदर्शन करें।

Exit mobile version