MS Dhoni and Suresh Raina (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और बेहतरीन फील्डरों में शामिल रहे सुरैश रैना की दोस्ती जग जाहिर है। दोनों ही अंडर 19 के समय से ही भारतीय टीम के साथ जुड़े हुए थे। तो वहीं धोनी की ही कप्तानी में सुरैश रैना ने भारतीय टीम के लिए खूब क्रिकेट खेला।
इसके अलावा रैना वर्ल्ड कप 2011 जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रहे थे। तो वहीं जब आईपीएल शुरू हुआ तो धोनी और सुरेश रैना एक साथ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए दिखे। साथ ही जब धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा तो उसके कुछ समय बाद ही रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
इससे साफ होता है कि दोनों क्रिकेटरों के बीच दोस्ती कमाल की है और आज भी जब दोनों खिलाड़ी मिलते हैं तो दोनों के बीच ब्रोमांस देखने को मिलता है। साथ ही रैना अब भी धोनी की तारीफ करने से पीछे नहीं हटते हैं। बता दें कि लीजेड्स लीग क्रिकेट में एक मैच के खत्म होने के बाद रैना ने धोनी की जमकर तारीफ की है।
रैना ने की Dhoni की जमकर तारीफ
बता दें कि जारी लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 में इंडिया कैपिटल्स पर 3 रन से रोमांचक जीत हासिल करने के बाद अर्बनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान सुरैश रैना ने बड़ा बयान दिया है। मैच में 46 रनों की पारी खेलने के बाद, जब पोस्ट मैच के दौरान अंजुम चोपड़ा ने मैच को लेकर रैना से सवाल किया तो उन्होंने कहा- जब आप धोनी के घर डिनर करते हैं तो आप कभी नहीं हारते।
देखें सुरेश रैना की यह वायरल वीडियो
Especially When You Had Dinner At MS DHONI’S House You Will Never Lose 😀👌
Madd Love On MS 🥹💛
Suresh Raina At Match Presentation 🔥#SureshRaina @ImRaina