Jatin Sapru (Photo Source: Twitter)
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच में खेला गया था। जहां भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर ट्रॉफी को अपने नाम किया। भारत की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
बता दें, दक्षिण अफ्रीका को अंतिम ओवर में मैच जीतने के लिए 16 रनों की जरूरत थी और टीम की ओर से डेविड मिलर क्रीज पर टिके हुए थे। भारत के लिए अंतिम ओवर लेकर आए हार्दिक पांड्या की पहली गेंद पर डेविड मिलर ने बड़ा शॉट खेलना चाहा। लेकिन गेंद उनके बल्ले से सही तरीके से नहीं लगी और हवा में काफी ऊपर तक गई। इस गेंद को बाउंड्री लाइन पर सूर्यकुमार यादव ने अविश्वसनीय तरीके से पकड़ा।
उस समय कमेंट्री पैनल में जतिन सप्रू मौजूद थे, जिन्होंने सूर्यकुमार यादव के कैच को लेकर कुछ ऐसा कहा था, जिसका उन्होंने अब खुलासा किया है। जतिन सप्रू ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया कि, ‘मैंने कहा था एक आखिरी मौका, हार्दिक पांड्या इस योजना के तहत काफी अच्छा होगा। उन्होंने यॉर्कर फेंकने की कोशिश की, लेकिन गेंद फुल टॉस हो गई और डेविड मिलर के बल्ले से लगकर हवा में काफी ऊपर तक गई।
शुरुआती 2 सेकंड मैं कुछ नहीं बोल पा रहा था, क्योंकि एंगल वैसा था। स्टैंड्स की वजह से गेंद सही तरीके से नहीं दिख रही थी। शुरुआती 2 सेकंड ऐसा लगा की गेंद छक्के के लिए जा रही है क्योंकि हवा का रुख भी वैसा ही था।’
सूर्यकुमार यादव ने अविश्वसनीय कैच पकड़ा: जतिन सप्रू
जतिन सप्रू ने आगे कहा कि, ‘हालांकि कुछ ही सेकंड बाद मैंने अपनी आंख के कोने से देखा कि कोई भागता हुआ लॉन्ग ऑफ की ओर से आ रहा है। इसके बाद मैंने देखा कि सूर्यकुमार यादव ने कैच को पूरा किया। मैं सच में काफी खुश था। हालांकि साइड स्क्रीन की वजह से मैं सही मोमेंट नहीं देख पा रहा था। आप उस चीज के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं रहते हैं।
@jatinsapru‘s iconic “𝐋𝐎𝐍𝐆 𝐎𝐅𝐅” call is etched in Indian cricket history forever! 😍
📹 | Join us as Jatin takes you behind the scenes of that unforgettable moment 🇮🇳
Watch the full episode on our YouTube channel 👉🏻 https://t.co/bNQI2akHbh pic.twitter.com/dqdvemWAu3
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 29, 2024
सूर्यकुमार यादव ने सच में काफी अच्छा कैच पकड़ा, जिसकी तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की। हम सब काफी उत्साहित हो गए थे और इसके बाद भारतीय टीम ने मैच को अपने नाम किया।’