Virat Kohli With His Family (Pic Source-Twitter)
भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को लंदन में छुट्टियों का लुफ्त उठाते हुए देखा गया है। विराट कोहली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि भारतीय बल्लेबाज अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और अपनी बेटी वामिका के साथ छुट्टियों का लुफ्त उठा रहे हैं।
बता दें, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके तुरंत ही बात भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज शुरू हो गई। इस टी-20 सीरीज में विराट कोहली सहित कई अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। अभी तक दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैच खेले जा चुके हैं जिसमें भारत 2-1 से आगे है। दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला आज यानी एक दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा।
यही नहीं 30 नवंबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भी अपनी टेस्ट, वनडे और टी-20 टीम की घोषणा कर दी है। इस दौरे में विराट कोहली को लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में आराम दिया गया है और वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड अपने नाम किया था।
A post shared by Arun Yadav (@gurkaarunyadav)
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे विराट कोहली
बता दें, पिछले काफी समय से विराट कोहली भारतीय टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। बोर्ड उन्हें लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में ज्यादा से ज्यादा आराम देना चाहता है और यही वजह है कि वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ टेस्ट सीरीज में ही खेलते हुए नजर आएंगे।
फिलहाल विराट कोहली अपनी छुट्टियों का लुफ्त काफी अच्छी तरह से उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि विराट कोहली अपने परिवार के साथ काफी खुश हैं और वो लंदन में कई चीजों का लुफ्त उठा रहे हैं।
इस समय खेले जा रहे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज का पांचवा टी-20 3 दिसंबर को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। तमाम भारतीय फैंस यही दुआ कर रहे होंगे कि विराट कोहली और रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा की अनुपलब्धता में भारतीय टीम बचे हुए दोनों मुकाबलों को भी अपने नाम करें।