न्यूजीलैंड के स्टार सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे हाल ही में कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। इस वजह से क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले चौथे टी20 मैच से भी वो बाहर हो गए हैं। बाएं हाथ का खिलाड़ी गुरुवार को कोविड पॉजिटिव पाए गए थे और वो इस वक्त क्राइस्टचर्च में टीम के होटल में आइसोलेशन में हैं।
न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, कैंटरबरी के वरिष्ठ बल्लेबाज, चाड बोवेस को कॉनवे के रिप्लेसमेंट के रूप में बुलाया गया है। कॉनवे अकेले नहीं हैं जिन्हें आइसोलेट होने के लिए कहा गया है। इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के गेंदबाजी कोच आंद्रे एडम्स भी कोरोना वायरस के चपेट में आ गए हैं और उन्हें भी आइसोलेट होने के लिए कहा गया है।
डेवोन कॉनवे से पहले मिचेल सेंटनर भी हुए थे कोविड पॉजिटिव
आपको बता दें कि सीरीज शुरू होने से ठीक पहले न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर भी कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। लेकिन बाद में टेस्ट नेगटिव आने के बाद वो टीम के साथ वापस जुड़ गए। चोटिल केन विलियम्सन की गैर मौजूदगी में मिचेल सेंटनर इस वक्त टीम की कमान संभाल रहे हैं।
आपको बता दें कि, न्यूजीलैंड ने पहले ही पांच मैचों की इस द्विपक्षीय सीरीज पर कब्जा कर लिया है और इसलिए, कॉनवे की अनुपलब्धता प्रतियोगिता के परिणाम को प्रभावित नहीं करेगी। हालांकि, कीवी टीम घरेलू मैदान पर अपने T20I रिकॉर्ड को बेहतर करने के लिए सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी।
सीरीज के पहले तीन मैच जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी न्यूजीलैंड की टीम की कोशिश होगी कि पाकिस्तान का व्हाइटवॉश किया जाए। वहीं पाकिस्तान इस मैच को बचाने की कोशिश करेगी। पाकिस्तान की टी-20 टीम की कमान जब से शाहीन शाह अफरीदी ने संभाली है, टीम को पहली जीत की तलाश है। जहां एक ओर बाबर आजम ने तीनों मैचों में लगातार अर्धशतक लगाए हैं, वहीं बाकी बल्लेबाज उम्मीद के अनुसार बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: शायद विराट कोहली के बल्लेबाजी अप्रोच से खुश नहीं हैं कप्तान रोहित