IND vs AUS (Pic Source-Twitter)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मुकाबलों की टी-20 सीरीज का चौथा मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों ही टीमों के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। ऑस्ट्रेलिया ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
भारत ने चौथे मैच में शुरुआत तो काफी अच्छी की थी लेकिन टीम इस समय बहुत ही खराब स्थिति में है। श्रेयस अय्यर इस मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 7 गेंदों में 8 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। श्रेयस अय्यर का विकेट तनवीर संघा ने झटका। तनवीर की गेंद पर श्रेयस अय्यर बड़ा शॉट खेलना चाह रहे थे लेकिन गेंद बल्ले से लगकर हवा में काफी ऊपर कई जहां फील्डर ने कैच को काफी अच्छी तरह से पूरा किया।
श्रेयस अय्यर के विकेट के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव भी एक रन बनाकर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव को Ben Dwarshius की गेंद बिल्कुल भी समझ नहीं आई और उन्होंने मैथ्यू वेड को काफी आसान सा कैच दे दिया। फिलहाल भारत काफी मुश्किल स्थिति में है और उन्हें अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतना है तो बड़ा स्कोर बनाना बेहद जरूरी है।
चौथे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
बता दें, इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले टी-20 मैच को भारत ने दो विकेट से अपने नाम किया था जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 44 रनों से जीत दर्ज की थी। ग्लेन मैक्सवेल की शतकीय पारी की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा टी-20 अपने नाम किया। फिल्हाल भारत इस 5 मुकाबलों की टी-20 सीरीज में 2-0 से आगे है।
फिलहाल भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन विकेट गंवा चुका है और टीम अब बड़ा स्कोर बनाना चाहेगी। बता दें, भारत ने अभी तक खेले गए तीनों ही मुकाबलों में 200 रनों के आंकड़े को छुआ है जबकि आस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में यह कारनामा दो बार अपने नाम किया है।