(Image Credit- Instagram)
WTC के फाइनल में जगह बनाने के लिए लिहाज से Team India के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतना काफी अहम है, ऐसे में चौथे टेस्ट मैच से पहले काफी प्लान बनाए जा रहे हैं। इस बीच अभ्यास सत्र से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ खास बातचीत होते हुए नजर आ रही है।
क्या Team India के बल्लेबाजी क्रम होगा बदलाव?
Team India और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 तारीख से शुरू होने जा रहा है, वहीं इस मैच के आगाज से पहले एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा फिर से बल्लेबाजी में ओपन करते हुए नजर आ सकते हैं यशस्वी के साथ, तो केएल राहुल तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।
चौथे टेस्ट मैच से पहले Team India ने बनाया बहुत तगड़ा प्लान
*Team India के अभ्यास सत्र से एक वीडियो हो रहा है काफी ज्यादा ही वायरल।
*वीडियो में कप्तान रोहित, कोच गंभीर और चीफ सेलेक्टर Ajit Agarkar आए नजर।
*इस दौरान ये तीनों मिलकर कुछ बड़ा प्लान बनाते हुए नजर आ रहे थे बीच सेशन में।
*दूसरी ओर Ajit Agarkar और कप्तान रोहित की बात को कोच गंभीर सिर्फ सुन रहे थे।
Team India के अभ्यास सत्र से सामने आया वायरल वीडियो
The think tank of Indian cricket team Captain Rohit Sharma, Coach Gautam Gambhir and chief selector Ajith Agarkar at MCG Australia.🙌🇮🇳 #INDvsAUS pic.twitter.com/5npzysaeld
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) December 24, 2024
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया नहीं जाएगी पाकिस्तान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है, जिसके बाद साफ हो गया है कि टीम इंडिया ये टूर्नामेंट खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। ऐसे में भारतीय टीम के सभी मैच दुबई में होंगे, रोहित की टीम का पहला मैच बांग्लादेश से होगा फिर पाकिस्तान से होगा और 2 मार्च को टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना मैच खेलेगी। साथ ही पहला और दूसरा सेमीफाइनल मैच भी दुबई में खेला जाएगा, दूसरी ओर अगर टीम इंडिया फाइनल में जाती है तो वो मैच भी दुबई में खेला जाएगा। वहीं इस टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से होगा और फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा।
भारतीय टीम के सोशल मीडिया पर आया ये पोस्ट
A post shared by Team India (@indiancricketteam)