(Image Credit- Instagram)
Australia टीम ने साल का अंत शानदार जीत के साथ किया, जहां MCG में पैट कमिंस की सेना ने टीम इंडिया को BGT के चौथे टेस्ट मैच में मात दी। वहीं इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम उत्साह से लबरेज थी, साथ ही टीम के खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग में पार्टी की और उसी की तस्वीरें अब सामने आई है।
सीरीज में बढ़त बना चुकी है अब Australia टीम
BGT के तहत Australia और टीम इंडिया के बीच कुल 5 मैचों की टेस्ट सीरीज है, जिसके 4 मैच खेले जा चुके हैं। पहला मैच टीम इंडिया ने अपने नाम किया था, फिर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच में जीत की कहानी लिखने का काम किया। तीसरा टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच ड्रॉ रहा था, तो चौथा टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिया है और अब मेजबान टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। वहीं अब सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा।
Australia टीम ने ड्रेसिंग रूम में मनाया जीत का जश्न
*MCG टेस्ट मैच जीतने के बाद Australia टीम की कुछ तस्वीरें आई सामने।
*तस्वीरों में टीम के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं।
*खिलाड़ियों के चेहरों पर दिखी मुस्कान और कुछ खिलाड़ियों के हाथ में थी ड्रिंक्स भी।
*वहीं पोस्ट पर भारत के लोगों ने ऑस्ट्रेलिया टीम को Sand Paper टीम बता डाला।
जीत का जमकर जश्न मनाया Australia टीम ने
A post shared by Aussie Men’s Cricket Team (@ausmencricket)
जीत के बाद आउट ऑफ कंट्रोल हो गए थे फैन्स
A post shared by Cricket Australia (@cricketaustralia)
टीम इंडिया की हार के बाद क्या बोले कप्तान रोहित?
एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ करवा देगी, लेकिन अचानक गिरते विकेटों ने सारा खेल खराब कर दिया। वहीं इस हार के बाद टीम के कप्तान रोहित ने मीडिया से बात की, उन्होंने कहा कि- बहुत निराशाजनक ऐसा नहीं है कि हम लड़ाई न करने के इरादे से गए थे हम अंत तक लड़ना चाहते थे, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं कर सके। साथ ही रोहित ने कहा कि- आखिरी सेशन का आकलन करना कठिन होगा और हमारे पास मौके थे, लेकिन हमने उनका फायदा नहीं उठाया और हमने ऑस्ट्रेलिया को खेल में वापस आने दिया।