Ollie Pope (Photo Source: Twitter)
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 19 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है। ओली रॉबिन्सन की जगह टीम में जेम्स एंडरसन की वापसी हुई है। तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने शानदार जीत दर्ज की थी, टीम चौथे टेस्ट मैच में भी शानदार फॉर्म बरकरार रखना चाहेगी। इंग्लैंड के खिलाड़ी ओली पोप चोट के चलते सीरीज से बाहर हो चुके हैं। एशेज सीरीज का हिस्सा ना बनने को लेकर ओली पोप ने निराशा जाहिर की है।
हेडिंग्ले में तीसरा टेस्ट देखना कठिन था- ओली पोप
इंग्लैंड के उपकप्तान ओली पोप को लॉर्ड्स टेस्ट में फील्डिंग करते वक्त चोट लग गई थी। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक जानकारी साझा करते हुए यह भी बताया था कि ओली पोप को सर्जरी की जरूरत है और वह लंबे समय के लिए क्रिकेट से बाहर रह सकते हैं। एशेज सीरीज का हिस्सा ना होने को लेकर ओली पोप ने टेलीग्राफ पर बात करते हुए कहा, ‘यह इतना अच्छा साल रहा है और सबसे रोमांचक पल में जी रहा हूं।’
‘हेडिंग्ले में तीसरा टेस्ट देखना यह कठिन था। खेल खत्म होने के बाद इसने मुझे सचमुच सबसे ज्यादा प्रभावित किया। मैं इसे देखकर बहुत घबरा गया था लेकिन लड़कों ने इसे जीता और और मैं थोड़ा भावुक हो गया था। वे एक अच्छी सीरीज में हैं, वह सब कुछ जिसका आप हिस्सा बनना चाहते थे। और आप सर्जरी और चार महीने के रिहैब से गुजर रहे हैं।’
यह भी पढ़े- ENG vs AUS: मैनचेस्टर टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने की प्लेइंग 11 की घोषणा, बेन स्टोक्स ने इस खिलाड़ी को किया टीम से बाहर
मैं नहीं चाहता अगला मैच भारत के खिलाफ हो- ओली पोप
ओली ने यह भी कहा कि एक अहम सीरीज में चोटिल होने से ज्यादा बुरा और कुछ भी नहीं होता है। ओली पोप ने आगे कहा, ‘एक बड़ी सीरीज में होने और फिर चोट लगने से बुरा कुछ नहीं है। मैं निराश हूं, लॉर्ड्स में मैं ठीक था मैं स्कैन कराने के बाद बेहतरी की उम्मीद में हेडिंग्ले गया और सोच रहा था कि अगला कदम क्या होगा। क्या मैं इस सीरीज से उबरने के लिए सर्जरी टाल सकता हूं।’
ओली पोप उम्मीद कर रहे हैं कि जनवरी में इंग्लैंड के भारत दौरे से पहले वह पूरी तरह फिट सकें। ‘मैंने फिर से जल्दी सीख लिया कि मुझे व्यस्त रहना है। मुझे कई दिनों तक सोफे पर आराम करते हुए गुजरना पड़ा और मैं हर चीज से इतनी जल्दी परेशान हो गया। मैं नहीं चाहता कि मेरा अगला क्रिकेट मैच भारत के खिलाफ हो।’