SuryaKumar Yadav (Image Credit- Instagram)
इन दिनों टीम इंडिया के कुछ प्रमुख खिलाड़ी चोटिल चल रहे हैं, इस लिस्ट में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और शमी जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं। वहीं SKY का नाम इस लिस्ट में हाल ही में जुड़ा है, बस इसी चोट के कारण सूर्यकुमार 22 गज से दूर हैं। लेकिन उनकी इंस्टा स्टोरी तेजी से वायरल हो रही है और फैन्स के लिए ये इंस्टा स्टोरी काफी ज्यादा राहत देने वाली है।
सूर्यकुमार यादव को कब लगी थी चोट?
टीम इंडिया ने हाल ही में अफ्रीका का एक लंबा दौरा खत्म किया है, जहां इस दौरे का आगाज टी20 सीरीज से हुआ था और उस सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया की कप्तानी की थी। 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई इस सीरीज के आखिरी मैच में SKY के पैर में गंभीर चोट लगी थी और वो क्रिकेट से दूर हो गए थे।
ये देखो सूर्यकुमार यादव का कैसा हाल हो गया है
*सूर्यकुमार यादव सोशल मीडिया पर लगातार रहते हैं काफी एक्टिव।
*इस बीच बल्लेबाज ने फैन्स को दी फिटनेस से जुड़ी एक बड़ी अपडेट।
*इंस्टा स्टोरी के वीडियो में साइकिलिंग करते हुए नजर आया ये खिलाड़ी।
*SKY की फिटनेस में आया पहले से काफी ज्यादा सुधार, जल्द करेंगे वापसी।
एक नजर सूर्यकुमार यादव की इंस्टा स्टोरी पर भी
SuryaKumar Yadav (Image Credit- Instagram)
इस वीडियो में नजर आ रही है बल्लेबाजी की चोट
A post shared by Surya Kumar Yadav (SKY) (@surya_14kumar)
वनडे टीम में शायद ही वापसी कर पाए अब SKY
टीम इंडिया से सूर्यकुमार यादव को वनडे टीम में कई मौके दिए गए हैं, लेकिन आज तक वो खुद को इस प्रारूप में साबित नहीं कर पाए हैं। ऐसे में आने वाले समय में शायद ही SKY को वनडे टीम में मौका मिले, दूसरी ओर ये खिलाड़ी टी20 क्रिकेट में हिट है। जहां SKY ने अभी तक टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया खेलते हुए 4 शतक लगाए हैं, ये शतक इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, लंका और अफ्रीका टीम के खिलाफ आए हैं। साथ ही वो ICC की टी20 रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज हैं काफी समय से।