Prithvi Shaw (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया से बाहर चल रहे बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के लिए काउंटी वनडे कप में सब कुछ शानदार चल रहा था, लेकिन एक चोट ने इस खिलाड़ी के सफर ब्रेक लगा दिया। जिसके बाद शॉ टूर्नामेंट के बचे हुए मुकाबलोंं से बाहर हो गए हैं, वहीं अब उनकी एक तस्वीर सामने आई है जो शॉ की चोट की गंभीरता को बताने के लिए काफी है।
वजन को लेकर हो गए थे बुरी तरह Troll
इंग्लैंड में काउंटी वनडे कप के दौरान पृथ्वी शॉ ने एक के बाद एक कई धमाकेदार पारियां खेली थी, लेकिन शॉ की बल्लेबाजी से ज्यादा उनके बढ़े हुए वजन की बात हो रही थी। साथ ही सोशल मीडिया पर भी इस खिलाड़ी को काफी Troll किया था, लेकिन शॉ ने इसे लेकर किसी भी तरह का कोई रिएक्शन नहीं दिया है अभी तक।
पृथ्वी शॉ का ऐसा हाल नहीं देखा जाता अब
*काउंटी वनडे कप के दौरान शॉ के घुटने में लगी थी चोट।
*वहीं अब पृथ्वी शॉ की एक नई तस्वीर आई है सामने।
*इस नई तस्वीर में बल्लेबाज बैसाखी के सहारे खड़ा आ रहा है नजर।
*ऐसे में शॉ को क्रिकेट में वापसी करने में लगेगा काफी समय।
ये तस्वीर सामने आई है हाल ही में पृथ्वी शॉ की
Prithvi Shaw (Image Credit- Instagram)
कुछ समय पहले ही लाखों की नई घड़ी खरीदी थी बल्लेबाज ने
A post shared by PRITHVI PANKAJ SHAW (@prithvishaw)
कैसा रहा काउंडी वनडे कप में प्रदर्शन?
शॉ काउंटी वनडे कप में Northamptonshire टीम का हिस्सा थे, साथ ही उन्हें टीम से लगातार मौके भी मिल रहे थे। जिसके बाद शॉ ने खुद को साबित करते हुए रनों का पहाड़ खड़ा किया था और बल्ले से अपनी चमक बिखेरी थी। इस दौरान शॉ ने समरसेट के खिलाफ 244 रन बनाए थे, फिर डरहम के खिलाफ भी उनके बल्ले से 125 रन निकले थे। टूर्नामेंट में बल्लेबाज ने सिर्फ 4 मैच खेले थे और उन 4 मुकाबलों में उन्होंने कुल 429 रन बनाए थे, वहीं अब देखने अहम होगा कि शॉ कितने महीनों के लिए क्रिकेट एक्शन से दूर रहते हैं।