KL Rahul And Athiya (Image Credit- Instagram)
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान केएल राहुल और जडेजा चोटिल हो गए थे, जिसके बाद दोनों दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे। वहीं तीसरे टेस्ट के जरिए जेडजा की तो मैदान पर वापसी हो गई, लेकिन केएल दूसरे के बाद तीसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए। इस बीच बल्लेबाज ने इंस्टाग्राम पर नई रील वीडियो पोस्ट की है।
केएल राहुल से खुश नहीं हैं कुछ लोग
वहीं ऐसा लग रहा था कि केएल राहुल भी तीसरे टेस्ट के जरिए मैदान पर वापसी कर लेंगे, लेकिन आखिरी समय में वो टीम से बाहर हो गए। वहीं अब इससे जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक BCCI के कुछ अधिकारी केएल राहुल से खुश नहीं है और राहुल फिटनेस को लेकर जो सिग्नल और जानकारी दे रहे थे उसने सभी को नाराज किया है। अब देखना अहम होगा कि क्या राहुल चौथे टेस्ट तक फिट होते है या नहीं। वैसे उनकी जगह टीम में देवदत्त को लिया गया है।
दिल गार्डन-गार्डन हो गया केएल राहुल का तो भाई
*केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर एक खास रील वीडियो की है फैन्स के साथ शेयर।
*अपनी इस रील वीडियो में बल्लेबाजी वाइफ अथिया शेट्टी के साथ में आ रहा है नजर।
*ये कपल साथ में समय बिताते हुए आ रहे हैं नजर, नेचर के बीच कपल ने गुजारा कुछ समय।
*वहीं इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में कुछ फैन्स ने बल्लेबाज की लगा दी क्लास।
एक नजर केएल राहुल की उस रील वीडियो पर
A post shared by KL Rahul👑 (@klrahul)
जडेजा ने तो कर ली कमाल की वापसी
वहीं ऑलराउंडर जडेजा ने मैदान पर कमाल की वापसी कर ली है, जिसका नजारा राजकोट टेस्ट के पहले दिन ही देखने को मिल गया। जहां जडेजा ने तीसरे टेस्ट मैच में रोहित के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक ठोक दिया। इससे पहले भी जडेजा खबरों में बने हुए थे, जिसका कारण था उनके पिता जी का बयान। जिसे लेकर काफी ज्यादा ही विवाद हुआ था और इस खिलाड़ी ने फिर ट्वीट कर सफाई भी पेश की थी।
अर्धशतक बनाने के बाद सर जडेजा का जश्न
A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)