Shami (Image Credit- Instagram)
वर्ल्ड कप 2023 के बाद से मोहम्मद शमी के लिए सब कुछ बदल गया है, जहां ये खिलाड़ी अब स्टार खिलाड़ी बन गया है। लेकिन जब से वर्ल्ड कप खत्म हुआ है, तब से शमी मैदान पर नजर नहीं आए हैं। जिसका कारण चोट बताया जा रहा है, लेकिन ये खिलाड़ी अपनी रील्स में तो फिट नजर आ रहा है।
टी20 वर्ल्ड कप को लेकर क्या बोले थे मोहम्मद शमी?
इस साल जून महीने में टी20 वर्ल्ड कप होना है, जिसे लेकर कुछ समय पहले मोहम्मद शमी ने एक बयान दिया था। शमी ने क्या था कि अगर वो इस मेगा टूर्नामेंट के लिए Scheme Of Things में होंगे तो जरूरी तैयारी करेंगे, साथ ही शमी ने कहा था कि उन्हें खुद नहीं पता की वो टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम प्लान का हिस्सा है या नहीं। वैसे शमी ने साल 2022 में हुआ टी20 वर्ल्ड कप भी खेला था, लेकिन वो इस टूर्नामेंट के लिए टीम की पहली पसंद नहीं थे और बुमराह के चोटिल होने के कारण उन्होंने ये टूर्नामेंट खेला था।
मोहम्मद शमी ‘चोट’ में भी बल्लेबाजी कर रहे हैं भाई
*मोहम्मद शमी ने इंस्टाग्राम पर नेट्स से नई रील वीडियो की है शेयर।
*अपनी इस नई रील वीडियो में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं शमी।
*एक के बाद एक कई कड़क शॉट लगाता नजर आ रहा है ये खिलाड़ी।
*साथ ही वीडियो में किसी एंगल से चोटिल नजर नहीं आ रहे हैं शमी।
आज ये वाली रील वीडियो शेयर की है मोहम्मद शमी ने
A post shared by 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@mdshami.11)
आर्मी जवानों के साथ भी तस्वीर शेयर की थी तेज गेंदबाज ने
A post shared by 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@mdshami.11)
अफ्रीका दौरे का हिस्सा थे शमी
टीम इंडिया ने कुछ समय पहले ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी, इस सीरीज में कुल 2 मैच हुए थे और सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी। वहीं इस सीरीज का शमी भी हिस्सा थे, लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले उनका फिटनेस टेस्ट हुआ था और उस टेस्ट में वो फेल हो गए थे। जिसके बाद वो इस सीरीज से बाहर हो गए थे और आवेश खान ने उनकी टीम में जगह ली थी।