Skip to main content

ताजा खबर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश के इस दिग्गज खिलाड़ी ने वनडे से लिया संन्यास

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश के इस दिग्गज खिलाड़ी ने वनडे से लिया संन्यास

Mushfiqur Rahim (Pic Source-Twitter)

बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने अपने वनडे करियर को अलविदा कह दिया है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। बुधवार 5 मार्च को उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी। मुशफिकुर रहीम लगभग 19 सालों तक बांग्लादेश के लिए वनडे क्रिकेट खेले।

फेसबुक हैंडल पर लिखा इमोशनल पोस्ट

मुशफिकुर रहीम ने अपने फेसबुक हैंडल पर लिखा, ‘मैं आज वनडे फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं। सबकुछ देने लिए अल्लाह का शुक्रिया। हालांकि हमारी उपलब्धियाँ वैश्विक स्तर पर सीमित हो सकती हैं, एक बात निश्चित है: जब भी मैंने अपने देश के लिए मैदान पर कदम रखा, मैंने समर्पण और ईमानदारी के साथ 100% से अधिक दिया।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘पिछले कुछ सप्ताह मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण रहे हैं और मुझे एहसास हो गया है कि यही मेरी नियति है। अल्लाह कुरान में कहता है: “वा तुइज्जु मन ताशा’ वा तु’झिलु मन ताशा’”- “और वह जिसे चाहता है उसका सम्मान करता है, और जिसे चाहता है उसका अपमान करता है।”

‘अल्लाह हमें क्षमा करें और सभी को नेक ईमान प्रदान करें। अंत में, मैं अपने परिवार, दोस्तों और अपने प्रशंसकों को गहराई से धन्यवाद देना चाहता हूं जिनके लिए मैंने पिछले 19 वर्षों से क्रिकेट खेला है।’

2006 में किया था वनडे में डेब्यू

बता दें कि मुशफिकुर रहीम ने 2006 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया और देश के बेस्ट क्रिकेटरों में से एक बने। 36 वर्षीय खिलाड़ी ने इस प्रारूप में बांग्लादेश के लिए 274 मैच खेले, जिसमें नौ शतक और 49 अर्धशतक सहित 7795 रन बनाए। इसके अलावा इस विकेटकीपर ने वनडे में 243 कैच और 56 स्टंपिंग के साथ 299 शिकार किए हैं।

बांग्लादेश के लिए वनडे क्रिकेट में वह आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लीग चरण के मुकाबले में खेले थे। बता दें, टूर्नामेंट में बांग्लादेश का अभियान निराशाजनक रहा था, जहां वे एक भी मुकाबला जीतने में असफल रहे और जिसके बाद मुशफिकुर रहीम ने ये फैसला किया।

আরো ताजा खबर

आयुष म्हात्रे का नेट सेशन देख खुद जडेजा भी हुए हैरान, कैमरे के सामने की जमकर तारीफ

(Image Credit- Instagram)इस IPL सीजन कई युवा खिलाड़ियों ने अपने खेल से सनसनी मचाई है, जहां इस लिस्ट में आयुष म्हात्रे का नाम भी शामिल है। बीच IPL सीजन में...

KKR vs PBKS Head to Head: कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स का हेड टू हेड रिकॉर्ड

KKR vs PBKS (Photo Source: BCCI)आईपीएल 2025 के 44वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स का आमना-सामना होगा। यह मैच 26 अप्रैल को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला...

स्टेडियम के बाहर भी RCB टीम के लिए क्रेजी होते नजर आए फैन्स, दिखा गजब का नजारा

(Image Credit- Instagram)RCB टीम IPL 2025 में गजब का क्रिकेट खेल रही है, जहां पाटीदार की सेना ने फिर से जीत की कहानी लिख दी। हाल ही में RCB टीम...

“बिना सोचे-समझे क्रिकेट खेल रहे…”, राजस्थान रॉयल्स की टीम को सुनील गावस्कर ने लगाई फटकार

Sunil Gavaskar & RR Team (Photo Source: X)IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स को पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 11 रन से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम...