
Team India Champion Photo Source: X/Getty
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट पाकिस्तान और UAE में होस्ट किया गया था। इस बेहतरीन टूर्नामेंट में सभी टीमों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और तमाम फैंस का दिल जीत लिया। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया।
यह महत्वपूर्ण इवेंट खत्म होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को और अमीरात क्रिकेट बोर्ड को शुक्रिया कहा है। यह इवेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला गया था। 29 साल के बाद पाकिस्तान में टूर्नामेंट आयोजित किया गया था। इसके मैच कराची, लाहौर, रावलपिंडी में हुए थे जबकि दुबई में यह दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होस्ट किया गया था।
आईसीसी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि,’पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शानदार तरीके से होस्ट करने को लेकर एक शानदार नोट। यह टूर्नामेंट अच्छी तरह से समाप्त हुआ शुक्रिया।’
यह रहा आईसीसी का ट्वीट:
A heartfelt note of thanks to Pakistan Cricket Board for a memorable #ChampionsTrophy 2025.https://t.co/sdO1H0JsbI
— ICC (@ICC) March 12, 2025
आईसीसी के चीफ एग्जीक्यूटिव Geoff Allardice ने कहा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को शुक्रिया
आईसीसी के चीफ एग्जीक्यूटिव Geoff Allardice ने कहा कि,’हम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी पुरुषों की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए धन्यवाद और बधाई देना चाहते हैं। चूंकि यह 1996 के बाद देश में खेली गई पहली वैश्विक बहु-टीम क्रिकेट घटना थी, यह आयोजन पीसीबी के लिए बहुत महत्वपूर्ण था, और स्टेडियमों के नवीनीकरण, खेल सतहों की तैयारी, मैचों का आयोजन और टीमों तथा आगंतुकों की मेज़बानी में शामिल सभी लोगों को अपने प्रयासों पर गर्व होना चाहिए।
आईसीसी उन मुद्दों के लिए भी अमीरात क्रिकेट बोर्ड को धन्यवाद देना चाहता है जिन्होंने दुबई में पांच मैचों का आयोजन किया और आईसीसी को अपने प्रमुख पुरुषों और महिलाओं के आयोजनों के संचालन में शानदार समर्थन देने के लिए जारी रखा। टूर्नामेंट ने एक बार फिर दिखाया कि आईसीसी इवेंट्स कितने महत्वपूर्ण हैं क्योंकि दुनियाभर के प्रशंसकों ने इसे स्थल पर या उपग्रह और डिजिटल चैनलों पर बड़ी उत्साह के साथ देखा और फॉलो किया। आठ भाग लेने वाली टीमों का धन्यवाद कि उन्होंने इसे एक आकर्षक इवेंट बना दिया, और भारत को शानदार फाइनल में तीसरा चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब जीतने पर शुभकामनाएँ।’