
ICC Champions Trophy (Photo Source: X)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में हैं। वहीं BCCI ने साफ कर दिया है कि भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करने वाली है। बोर्ड ने पहले ही बताया था कि टीम ट्रैवल करेगी या नहीं इसका फैसला भारत सरकार लेगी और सरकार ने सुरक्षा कारणों के चलते मंजूरी नहीं दी है।
टूर्नामेंट के हाइब्रिड मॉडल या किसी और देश में आयोजित करने की खबरें सामने आ रही हैं। इस बीच, एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि आईसीसी 29 नवंबर को होने वाली बोर्ड मीटिंग में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर फाइनल फैसला लेने वाली है।
ये देश होंगे बोर्ड मीटिंग में शामिल
ESPNCricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी की आगामी वर्चुअल मीटिंग में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी का अधिकार किस देश को दिया जाएगा, इस पर चर्चा की जाएगी। इस मीटिंग में 12 पूर्ण सदस्य देशों, तीन एसोसिएट सदस्यों, एक इंडिपेंडेंट डायरेक्टर और आईसीसी के प्रतिनिधि शामिल होंगे। बता दें, यह मीटिंग आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कले की आखिरी बोर्ड मीटिंग होगी, जिनकी जगह 1 दिसंबर से बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह लेंगे।
हाइब्रिड मॉडल स्वीकार नहीं करना चाहता है PCB
आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल का सुझाव दिया था, जहां भारत मेजबान पाकिस्तान का दौरा किए बिना अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेल सकता है। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पूरे टूर्नामेंट को पाकिस्तान में आयोजित करने पर अड़ा हुआ है।
कुछ दिनों पहले रिपोर्ट सामने आई थी कि PCB ने आईसीसी को चिट्ठी भेजकर कहा कि, भारत टूर्नामेंट में चाहे खेले या नहीं, लेकिन वे मेजबानी नहीं छोड़ेंगे। PCB ने आईसीसी को चेतावनी भी दी है कि वे भविष्य में आईसीसी के किसी भी आयोजन का बहिष्कार करेगी। पीसीबी का कहना है कि किसी भी अन्य देशों ने पाकिस्तान में खेलने के बारे में चिंता नहीं जताई है।
AUS vs ENG: एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में 50+ रन बनाने वाले चौथे विकेटकीपर-बल्लेबाज बने एलेक्स कैरी
पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने पठानकोट में खोली आवासीय एलीट क्रिकेट अकादमी
PSL को बनाएंगे ग्लोबल लीग: CEO सलमान नसीर ने टूर्नामेंट विस्तार पर जताई उम्मीद
19 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

